मानवता चैरिटेबल ट्रस्ट ने की नेत्रहीनों को मदद
मानवता चैरिटेबल ट्रस्ट ने की नेत्रहीनों को मदद
ठाणे। ठाणे, मुंब्रा कौसा और डोंबिवली परिसर के नेत्रहीनों को मानवता चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से मदद दी गई। यह मदद केवल नेत्रहीन महिलाओं के परिवार को दिया गया।
इस सेवाभावी कार्यक्रम के दौरान मुंब्रा के चर्चित समाजसेवक कांतिलाल वाघमारे के हाथों नेत्रहीनों को अनाज और अन्य खाद्य उपयोगी सामान दिए गए। । वाघमारे के हाथों मदद पाने के बाद नेत्रहीनों में खुशी का माहौल था । कोरोना के कारण परेशानी झेल रहे नेत्रहीन परिवारों को मदद पहुंचाने के निमित्त यह सेवाभावी कार्य डोंबिवली गोगसवाड़ी पाथर्डी स्थित प्रसिद्ध सेवाभावी संस्था मानवता चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सेवाभावी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
वाघमारे ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा जरूरतमंदों को इसके पहले भी आर्थिक मदद दी जाती रही है। उक्त कार्यक्रम के दौरान आयोजक संस्थापक खुशाल (मास्टर) गडा ,रूपेंद्र गडा ,कु काजल गडा, अनिल(भाऊ) के साथ ही स्थानीय नागरिक भी उपस्थित थे।