मढ़वी के कारण भूमिपुत्रों पर किया जा रहा अन्याय
मढ़वी के कारण भूमिपुत्रों पर किया जा रहा अन्याय
भाजपा नेता मुंडे ने लगाया सनसनीखेज आरोप
ठाणे। दिवा के भूमिपुत्र पूर्व उपमहापौर रहे तथा वर्तमान में शिवसेना के नगरसेवक रमाकांत मढवी के निजी अहंकार के कारण दिवा के आगरी भूमिपुत्रों पर अन्याय किया जा रहा है। इस तरह के गंभीर आरोप लगाते हुए भाजपा नेता तथा पार्टी के जिला कार्यकारिणी सदस्य रोहिदास मुंडे ने कहा है कि आगामी मनपा चुनाव में दिवा के भूमिपुत्र मढवी को उनकी हैसियत दिखा देंगे। आगरी समाज को मढवी लगातार चोट पहुंंचा रहे हैं।
रोहिदास मुंडे का कहना है कि दिवा तथा उसके आसपास अपनी आवश्यकता के अनुसार भूमिपुत्रों ने निर्माण कार्य किया है। लेकिन भूमिपुत्रों को घरों को तोड़ा जा रहा है। लेकिन मढवी इस तोडक कार्रवाई का आनंद ले रहे हैं। उन्हें खुशी हो रही है कि भूमिपुत्रों के बनाए घर तोड़े जा रहे हैं। मुंडे का कहना है कि बड़े बिल्डरों पर जिन्होंने दिवा में अवैध बांधकाम किए, उनके खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं हो रही है। लेकिन आगरी भूमिपुत्रों को टार्गेट किया जा रहा है।
इतना ही नहीं मुंडे का कहना है कि वैध इमारतों में होनेवाले अवैध निर्माणों को लेकर रमाकांत मढवी ने कभी भी तोड़क कार्रवाई करने हेतु पहल नहीं की है। लेकिन आगरी समाज के लोग पुराने और जर्जर इमारतों की दुरुस्ती करते हैं मढवी उस पर कार्रवाई करने को उकसाते हैं। मुंडे का कहना है कि बीस से पच्चीस साल पहले बांधी गई इमारतों या चाली की दुरुस्ती का काम भूमिपुत्र करते हैं तो मढवी के पेट में दर्द होता है। वे सामान्य भूमिपुत्रों के पेट पर लात मार रहे हैं। मुंडे ने कहा है कि इस स्थिति में आगरी समाज मढवी को कभी भी माफ नहीं करेगा।