कोरोना संकट में अनोखी सेवा
कोरोना संकट में अनोखी सेवा
ठाणे। ठाणे के उपनगर दिवा में स्थानीय नगरसेवक शैलेश पाटील की पहल पर 1000 नागरिकों को फ्री में कोरोना टीका लगाया गया स्थानीय नागरिकों ने उत्साहित होकर कोरोना टीका लगवाया दूसरी ओर पाटिल की इस पहल की स्वयंसेवी संस्थाओं ने भी सराहना की।
जबकि पाटिल की ओर से दिवा विकास प्रतिष्ठान और डॉक्टर श्रीकांत शिंदे मित्र मंडल के संयुक्त तत्वाधान में यह सेवाभावी काम किया गया। वैसे तो पाटिल ने निजी तौर पर 1000 कोरोना टीके खरीद कर सामान्य नागरिकों को लगवाएं । लेकिन लोगों की भीड़ को देखते हुए उन्होंने कहा कि वे ऐसे सेवाभावी काम आगे भी करते रहेंगे । व्यवस्थित तरीके से कोरोना टीकाकरण का कार्य संपन्न हुआ। इस अवसर पर वरिष्ठ शिवसैनिक ब्रह्मा शेठ पाटील, पार्टी नगरसेवक अमर पाटील, विभाग प्रमुख उमेश भगत, उप विभाग प्रमुख भालचंद्र भगत के साथ ही अन्य शिवसेना पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी उपस्थित थे। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए नगरसेवक शैलेश पाटिल ने कहा कि कोरोना टीके की कमी को देखते हुए उन्होंने यह निजी पहल की। अपने जन्म दिवस के अवसर पर पाटिल ने 1000 लोगों को कोरोना टीका मुफ्त में लगवाया। दूसरी ओर अपनी निजी भावना व्यक्त करते हुए शैलेश पाटिल ने कहा कि कोरोना को लेकर यह समय बड़ा कष्टकारी है । सामान्य नागरिक टीके की उपलब्धता नहीं होने के कारण परेशानी का अनुभव कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में उन्होंने सेवाभावी कार्य करते हुए दिवा के 1000 लोगों को कोरोना टीका खरीद कर लगवाया। विदित हो कि लोकल ट्रेन से यात्रा के लिए कोरोना टीके का दोनों रोज लेना आवश्यक करार दिया गया है। जिस कारण कामकाजी लोग जल्द से जल्द कोरोना टीका लगवाने के प्रयास में परेशान है। ऐसी स्थिति में शैलेश पाटील ने निजी पहल कर जनसेवा का जो काम किया है वह सराहनीय है। स्थानीय स्तर पर इस तरह की चर्चा नागरिकों में हो रही है । जबकि दिवा की समाजसेवी और सेवाभावी संगठनों ने भी पाटिल की इस पहल की सराहना की है।