शिवसेना जिला शाखा में ध्वजारोहण


 शिवसेना जिला शाखा में ध्वजारोहण

ठाणे।  स्वतंत्रता दिवस के अवसर  पर शिवसेना ठाणे जिला शाखा में हर वर्ष की तरह, इस वर्ष भी  नगर विकास मंत्री ठाणे जिला पालक मंत्री एकनाथ शिंदे के हाथों ध्वजारोहण किया गया। साथ ही राष्ट्रध्वज को सलामी दी गई। 
इस अवसर पर ठाणे महापौर नरेश म्ह्मस्के, विधायक प्रताप सरनाईक, रविन्द्र फाटक ,स्थायी समिति सभापति संजय भोइर , नगरसेवक एकनाथ भोईर, नगरसेवक प्रकाश शिंदे के साथ ही तमाम नगरसेवक, नगरसेविका, पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता आदि भी उपस्थित थे।  

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिवशांति प्रतिष्ठान द्वारा मनाया गया महाशिवरात्रि का पावन पर्व

ध्वनि और जयकारों से पूरा इलाका हुआ शिवमय

रामभाऊ म्हाळगी व्याख्यानमाला के आधारस्तंभ अच्यूतराव वैद्य का निधन