भारत माता पूजन कार्यक्रम हुआ संपन्न


भारत माता पूजन कार्यक्रम हुआ संपन्न 

ठाणे। ठाणे शहर के चरई  स्थित भाजपा जनसंपर्क कार्यालय में 75 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता दिलीप शाह की अगुवाई में भारत माता पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था । भाजपा के प्रदेश सचिव एडवोकेट संदीप लेले के हाथों भारत माता पूजन कार्यक्रम का श्रीगणेश किया गया।
     
इस अवसर पर विधि विधान के अनुसार भारत माता पूजन किया गया।  कार्यक्रम के दौरान एडवोकेट लेले ने उक्त आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से आम लोगों में सकारात्मक संदेश पहुंचता है । देश में सिर्फ भाजपा ही एक ऐसी राजनीतिक पार्टी रही है जो सार्वजनिक तौर पर सदैव भारत माता पूजन कार्यक्रम का आयोजन करती आ रही है । ठाणे शहर के चरई स्थित दिलीप शाह के जनसंपर्क कार्यालय में आयोजित भारत माता पूजन कार्यक्रम के दौरान भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ ही स्थानीय पदाधिकारी और कार्यकर्ता सहित स्थानीय नागरिक भी उपस्थित थे।  एडवोकेट लेने ने  दिलीप शाह द्वारा आयोजित इस अनुष्ठान की प्रशंसा की। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश सचिव संदीप लेले के साथ ही दिलीप शाह,  दीपक मेहता,  विकास अच्छा और अशोक वडाला व अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।  कार्यक्रम के आयोजक दिलीप शाह ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने वाले पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के प्रति अपना विशेष आभार व्यक्त किया। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिवशांति प्रतिष्ठान द्वारा मनाया गया महाशिवरात्रि का पावन पर्व

ध्वनि और जयकारों से पूरा इलाका हुआ शिवमय

रामभाऊ म्हाळगी व्याख्यानमाला के आधारस्तंभ अच्यूतराव वैद्य का निधन