आशा स्वयंसेविकाओं को कोरोना प्रतिबंधक सामग्रियों का वितरण
आशा स्वयंसेविकाओं को कोरोना प्रतिबंधक सामग्रियों का वितरण
ठाणे जिला परिषद के यशवंत राव चव्हाण सभागृह में जिला परिषद अध्यक्षा पुष्पा गणेश पाटील, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. भाऊसाहेब दांगडे, आरोग्य व बांधकाम सभापति वंदना भांडे, अतिरिक्त आयुक्त (केंद्रीय वस्तू व सेवा कर ) विशाल जरंडे, सहआयुक्त (केंद्रीय वस्तू व सेवा कर ) धनंजय माळी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. रुपाली सातपुते, सहायक आयुक्त (केंद्रीय वस्तू व सेवा कर ) उमेश चौगुले, अधीक्षक सचिन कुमार, जिला आरोग्य अधिकारी डॉ, मनिष रेंघे, आदि मान्यवरों के हाथों उक्त सामग्रियों का वितरण किया गया। पुष्पा पाटील ने कहा कि उक्त सामग्रियां आशा सेविकाओं के स्वसंरक्षण के लिए अधिक जरुरी है। उन्होंने आशा सेविकाओं की नियमित सेवा जो उन्होंने कोरोना संकट के समय दी थी, उसकी सराहना की। साथ ही सलाह दी कि वे अपने स्वास्थ्य को लेकर भी सतर्क रहें।