डेंगू की रोकने कीटनाशक दवा का छिड़काव


डेंगू की रोकने कीटनाशक दवा का छिड़काव

ठाणे। ठाणे महानगरपालिका प्रभाग क्रमांक 2 पातलीपाड़ा परिसर मे डेंगू मलेरिया के प्रभाव को रोकने के लिए ठाणे महानगरपालिका द्वारा  कीटनाशक दवा का छिड़काव किया गया। बता दें कि, मानसून में बढ़ते मच्छरों के प्रभाव से होने वाले डेंगू मलेरिया के रोकथाम के लिए  गृहरक्षक दल की पूर्व महिला जवान एवं मांँ फाउंडेशन की मार्गदर्शिका सदस्या प्रेमा ठाकुर ने ठाणे के महापौर नरेश म्हस्के और ठाणे महापालिका आयुक्त डॉ .विपिन शर्मा   को पत्र लिखकर यह निवेदन किया था कि ,ठाणे महानगरपालिका प्रभाग क्रमांक 2 अंतर्गत पातलीपाडा़, डोंगरीपाड़ा ,वामन नगर , किंग कोंग नगर इंदिरा पाड़ा आदि परिसर के लोगों को मच्छरों से निजात मिले और डेंगू महामारी को नियंत्रित करने के लिए  फवारणी,कीटनाशक दवा का छिड़काव आदि किया जाए।

    इस अवसर पर  पत्रकार रमेश ठाकुर, किरण सालवे, अजय यादव ने भी परिसर मे महापालिका कर्मियों के साथ घूम कर डेंगू मलेरिया के रोकथाम हेतु कीटनाशक दवा का छिड़काव करवाया।कीटनाशक दवा के छिड़काव पश्चात प्रेमा ठाकुर ने ठाणे के महापौर नरेश म्हस्के और ठाणे महापालिका आयुक्त डॉ. विपिन शर्मा  के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, ठाणे महानगरपालिका काम नहीं करती है जबकि ऐसा नहीं है आम लोगों के मूलभूत सुविधाओं की समस्या यदि महापालिका को दी जाए तो वह तत्काल उसका निवारण भी करती है। यही नहीं प्रेमा ठाकुर ने महापालिका के संबंधित विभाग के लोगों का भी आभार व्यक्त किया है जिन्होंने आकर उनके परिसर में डेंगू मलेरिया के रोकथाम के लिए कीटनाशक दवा का छिड़काव किया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिवशांति प्रतिष्ठान द्वारा मनाया गया महाशिवरात्रि का पावन पर्व

ध्वनि और जयकारों से पूरा इलाका हुआ शिवमय

रामभाऊ म्हाळगी व्याख्यानमाला के आधारस्तंभ अच्यूतराव वैद्य का निधन