पूरी हुई अनुकंपा आधारित १३ नियुक्तियां
पूरी हुई अनुकंपा आधारित १३ नियुक्तियां
ठाणे। गत कई सालों से प्रलंबित अनुकंपा आधारित नियुक्ति प्रक्रिया आखिरकार ठाणे जिलापरिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. भाऊसाहेब दांगडे के आदेश पर पूरी की गई। इसी क्रम में १३ पात्र अनुकंपाधारकों की नियुक्ति रिक्त पदों पर की गई।
जिला परिषद के यशवंतराव चव्हाण सभागृह में जिप अध्यक्षा पुष्पा पाटील, मुखय कार्यकारी अधिकारी डॉ.भाऊसाहेब दांगडे, उपाध्यक्ष सुभाष पवार, आरोग्य व बांधकाम समिति सभापति वंदना भांडे, कृषि, पशुसंवर्धन व दुग्धशाळा समिति सभापति संजय निमसे, महिला व बाल कल्याण समिति सभापति श्रेया गायकर, समाजकल्याण समिति सभापति प्रकाश तेलीवरें, उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी
(सामान्य प्रशासन) अजिंक्य पवार के हाथों अनुकंपाधारकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। साथ ही अवसर पर मान्यवरों ने नवनियुक्त सेवकों के बेहतर भव्यि की कामना की। जिन १३ पात्र अनुकंपाधारकों की सरकारी सेवा में नियुक्ति की गई उनके नाम विशाल कंटे, प्रतिभा पवार, प्रशांत वेखेंडे, सबा परवीन मुस्ताक शेख, किरण गोतरणे, सुधीर देशमुख, गौरव शिंदे, प्रशांत यशवंतराव, अमेय पाटील, लिलाकर चवरे, प्रथमेश भोई, माधुरी पाटोळे, दिनेश बागले हैं।
(सामान्य प्रशासन) अजिंक्य पवार के हाथों अनुकंपाधारकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। साथ ही अवसर पर मान्यवरों ने नवनियुक्त सेवकों के बेहतर भव्यि की कामना की। जिन १३ पात्र अनुकंपाधारकों की सरकारी सेवा में नियुक्ति की गई उनके नाम विशाल कंटे, प्रतिभा पवार, प्रशांत वेखेंडे, सबा परवीन मुस्ताक शेख, किरण गोतरणे, सुधीर देशमुख, गौरव शिंदे, प्रशांत यशवंतराव, अमेय पाटील, लिलाकर चवरे, प्रथमेश भोई, माधुरी पाटोळे, दिनेश बागले हैं।