इस्तीफा दे भाजपा का दिवाना बने नवनीत राणा
इस्तीफा दे भाजपा का दिवाना बने नवनीत राणा
ठाणे। सांसद नवनीत राणा भले ही कांग्रेसी सांसद हैं, लेकिन इस समय वे भजपा के इशारे पर अपनी ही पार्टी पर निशाना साध रहे हैं। कांग्रेस की बड़ी हस्तियों पर $जो आरोप लगा रहे हैं, वह निंदनीय है। इन बातों का जिक्र करते हुए कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मिलिंद खराडे ने कहा है कि यदि राणा में थोड़ी सी भी नैतिकता बची है तो वे सांसद पद से इस्तीफा दे। साथ ही भाजपा की टिकट पर चुनाव जीतकर आए।
विदित हो कि अमरावती से कांग्रेस के सांसद नवनीत राणा लगातार अपनी ही पार्टी कांग्रेस पर कई तरह के आरोप लगा रहे हैं। इस संदर्भ में खराडे का कहना है कि भाजपा के इशारे पर ही राणा की सुर बदल गई है। राणा ने जो कांग्रेस के खिलाफ महाराष्ट्र में अभियान चला रहा है उसके पीछे भाजपा की ही साजिश है। जिस कारण राणा अपने को अति उत्साही होने का अनुभव कर रहे हैं।
मिलिंद खराडे का कहना है कि यदि राणा की राजनीतिक व निजी हैसियत इतनी मजबूत है तो वे सांसद पद से इस्तीफा देकर दिखाए। जिस पार्टी की ताकत से वे सांसद बने उसी के खिलाफ जहर उगल रहे हैं। राणा राजनीतिक नैतिकता की खुद अवमानना कर रहे हैं। यह निंदनीय प्रवृत्ति राजनीति में बहुत कम ही देखने को मिलती है। खराडे का कहना है कि नवनीत राणा राज्य में कांग्रेस की मंत्री यशोमती ठाकुर पर झूठे आरोप लगाकर सुर्खियां बटोरने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसा वे भाजपा नेतृत्व को खुश करने के लिए कर रहे हैं। खराडे ने नवनीत राणा को खुली चुनौती देते हुए कहा है कि वे सांसद पद से इस्तीफा देकर अपनी राजनीतिक हैसियत दिखाए।