देशवासियों को दिया गया वृक्षारोपण का संदेश


देशवासियों को दिया गया वृक्षारोपण का संदेश

ठाणे। देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर ठाणे में सक्रिय सामाजिक संस्था रूद्र प्रतिष्ठान तथा शिवशांति प्रतिष्ठान ने १५००े वें वृक्षारोपण कर देशवासियों को हरित भारत के निर्माण का संदेश दिया ।
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए प्रत्ठिान के अध्यक्ष विनय. कुमार सिंह ने कहा कि ठाणे शहर में हर सप्ताह वृक्षारोपण करनेवाली एकमेव सेवाभावी संस्था है। इस संस्था द्वारा अब तक लगभग 1500 से अधिक बार वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जा चुका है। सामाजिक स्तर पर संस्था का सेवाभावी कीर्तिमान लोगों की सराहना बटोर रहा है।

कार्यक्रम के दौरान प्रतिष्ठान के पदाधिकारियों ने राष्ट्रगान गाए। भारत माता की जय व वृक्ष लगाओ जीवन बचाओ के नारे लगाए गए। इस अवसर पर संस्कार क्लासेस के बच्चे  स्वतंत्रता सेनानी व महापुरुष की वेशभूषा में नजर आए।  श्री विभूति प्रकाशानंद विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिका, लवलेश विश्वकर्मा, शारदा राजभर, जगदीश देवकर , लक्ष्मी कनौजिया, सुमित्रा पाल, निर्मला यादव, सीमा शर्मा, संगीता कालभोर, बृजेश सिंह, विलास राठौड़, प्रदीप शिंपी, आरती ब्राह्मणे, आशुतोष सिंह, नकुल पाटिल के हाथों वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर संस्कार क्लासेस की संचालिका लक्ष्मी मौर्या, रंजीत सिंह, मिलिंद कुलकर्णी,नीलम यादव, शिक्षा यादव, श्वेता सिंह, शिखा सिंह, प्रशांत दलाई,  विशाल टेमकर, रोहन मंडराई, सुधांशु विसोइ, शिवकुमार, दानिश, हिमांशु, आजाद शर्मा, आकाश, शैलेश, मनीष, आमोद, राज, श्रेया, श्रेयस, अभय व समस्त शिवशांति परिवार के लोगों ने अपना श्रमदान दिया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिवशांति प्रतिष्ठान द्वारा मनाया गया महाशिवरात्रि का पावन पर्व

ध्वनि और जयकारों से पूरा इलाका हुआ शिवमय

रामभाऊ म्हाळगी व्याख्यानमाला के आधारस्तंभ अच्यूतराव वैद्य का निधन