बलिदान से हमें मिली आजादी
बलिदान से हमें मिली आजादी
ठाणे। ठाणे मनप्पा के प्रभाग क्रमांक चार के अंतर्गत स्थानीय नगरसेविका स्नेहाताई आंब्रे और भाजपा के ठाणे शहर जिला उपाध्यक्ष रमेश आंब्रे की उपस्थिति में उनके हाथों कई स्थानों पर ध्वजारोहण किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने कहां की देशवासियों की बलिदानी से ही हमारा देश आजाद हो पाया और आज हम सभी देशवासी 75 वें स्वतंत्रता दिवस खुशी और उमंग के साथ मना रहे हैं। रमेश आंब्रे ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस कोई सामान्य त्यौहार नहीं है। यह हमारी आत्मा से जुड़ी हुई है। देश को दासता से मुक्ति दिलाने के लिए देश के अमर शहीदों ने अपने परिवारों की परवाह किए बिना अंग्रेजों को यहां से भगाने में अपनी कुर्बानी दे दी। यह उत्सव हमें उन बलिदानी महापुरुषों को याद दिलाता है।
जबकि नगरसेविका स्नेहाताई आंब्रे ने ध्वजारोहण के पश्चात उपस्थित मान्यवरों को और बच्चों को संदेश दिया कि वे उन महापुरुषों को ऐसे अवसरों पर याद करें । उनके प्रति आदरांजली अवश्य अर्पित करें। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर परिवार कम से कम अपने बच्चे को अवश्य बताएं कि यह स्वतंत्रता दिवस हम क्यों मनाते हैं । बच्चे ही हमारे देश के भविष्य है। इस स्थिति में बच्चों को मानसिक तौर पर सफल बनाए जाने की आवश्यकता है । साथ ही उन बच्चों को अतीत के इतिहास से भी अवगत कराया जाना चाहिए। आंब्रे दंपत्ति ने प्रभाग क्रमांक चार के तमाम महिला और पुरुषों को 75 वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके बेहतर भविष्य की कामना की ।