राज्यपाल कोश्यारी के हाथों सम्मानित हुए सिंह


राज्यपाल कोश्यारी के हाथों सम्मानित हुए सिंह
दिया गया कोरोना योद्धा का सम्मान 

ठाणे। ठाणे शहर के चर्चित उद्योगपति और युवा समाजसेवी संजय उर्फ पप्पू सिंह को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कोरोना योद्धा का सम्मान देकर सम्मानित किया।  इस अवसर पर अन्य कई गणमान्य हस्तियां भी मौजूद थीं। 


 विदित हो कि संजय उर्फ  पप्पू सिंह ने कोरोना संकट की शुरुआत से लेकर अब तक ठाणे शहर के साथ ही अन्य उपनगरों में भी हर स्तर पर जरूरतमंदों की हर संभव सेवा की । सेवा का उनका यह प्रयास अभी भी  शुरू है । उनके सेवाभावी कार्यों को देखते हुए ही उन्हें राज्यपाल कोश्यारी ने कोरोना योद्धा से सम्मानित किया है। सिंह के सम्मानित किए जाने के बाद उनके करीबियों में खुशी की लहर है।  राज्यपाल भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कोश्यारी के हाथों उन्हें यह सम्मान दिया गया।  इस अवसर पर  विधायक संजय केलकर,  पूर्व सांसद संजीव नाईक,  महाराणा प्रताप महासंघ के संस्थापक अमर सिंह ठाकुर और जय फाउंडेशन के संस्थापक धनंजय सिंह सिसोदिया आदि भी उपस्थित थे । कई राजनीतिक हस्तियों ने भी संजय सिंह को बधाई दी है । इसके साथ ही ठाणे शहर के चर्चित दर्जनों विकासको ने भी उन्हें शुभकामना संदेश दिया है

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिवशांति प्रतिष्ठान द्वारा मनाया गया महाशिवरात्रि का पावन पर्व

ध्वनि और जयकारों से पूरा इलाका हुआ शिवमय

रामभाऊ म्हाळगी व्याख्यानमाला के आधारस्तंभ अच्यूतराव वैद्य का निधन