अफवाह फैला रहे असामाजिक तत्व

 

अफवाह फैला रहे असामाजिक तत्व

    ठाणे। मुंब्रा के मौलाना अबुल कलाम स्टेडियम स्थित कोरोना टीकाकरण सेंटर के बंद होने की अफवाह यहां असामाजिक तत्व फैला रहे हैं। इस बाबत ठाणे मनपा में विरोधी पक्षनेता शानु पठाण ने लोगों को सचेत किया है। साथ ही कहा कि नागरिक अफवाहोंं पर किसी तरह का ध्यान नहीं दें।
$पठाण ने मुंब्रा-कौसा के लोगों को आश्वस्त किया है कि यहां का कोरोना टीकाकरण सेंटर चालू है तथा आगे भी चालू रहेगा। उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे टीका लेने के लिए तैयार रहे । वैसे भी लोकल ट्रेन में सफर करने की पहली शर्त कोरोना टीके का दोनों डोज लेना आवश्यक है। ऐसी स्थिति में वे टीके लेने को प्राथमिकता दें। अफवाहों पर ध्यान नहीं दें।
    स्थानीय नागरिकों को आगाह करते हुए पठाण ने कहा कि कोई भी व्यक्ति टीका लगाने को लेकर किसी तरह की आनकानी नहीं करें। अन्यथा उनकी ही परेशानी बढ़े$गी। साथ ही कहा गया है कि नागरिक मौलाना अबुल कलाम स्टेडियम, आनंद कोलीवाडा हेल्थ केयर सेंटर तथा अमृत नगर स्थित हेल्थ केयर सेंटर पर जाकर भी कोरोना  टीका के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिवशांति प्रतिष्ठान द्वारा मनाया गया महाशिवरात्रि का पावन पर्व

ध्वनि और जयकारों से पूरा इलाका हुआ शिवमय

रामभाऊ म्हाळगी व्याख्यानमाला के आधारस्तंभ अच्यूतराव वैद्य का निधन