गणेशभक्तों की समस्याओं का हो रहा निदान
गणेशभक्तों की समस्याओं का हो रहा निदान
ठाणे- ठाणे पूर्व कोपरी परिसर में गणेशोत्सव के दौरान भक्तों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इस बाबत स्थानीय शिवसेना नगरसेविका नम्रता पमनानी तथा युवा नेता हेमंत पमनानी उसके समाधान करने में लग गाए हैं। इसको ध्यान में रखते हुए कई तरह के सेवाभावी काम गणेशभक्तों के लिए किए जा रहे हैं। गणेशोत्सव काल में मूर्तियां ले जाते समय किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इस बाबत सडकों पर झुकी पेड़ों की शाखाओं की छटनी का काम भी शुरू कर दिया गया है. इसके साथ ही मूर्तियां लाने तथा उसके विसर्जन के समय किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। नगरसेविका नम्रता पमनानी तथा युवा नेता हेमंत पमनानी इस समस्या को दूर करवा रहे हैं।
इसके साथ ही मूर्ति विसर्जन के समय मूर्ति पूजा स्थल से विसर्जन घाट तक ले जाने के दौरान आनेवाली समस्याओं का समाधान कोपरी में किया जा रहा है। हेमंत पमनानी ने बताया कि कोपरी के मुखय भागों के लेकर विसर्जन घाटों तक अनावश्यक पेड़ों की शाखाओं की छटनी करने के साथ ही अभी से ही साफ-सफाई का काम भी किया जा हा है।