स्वतंत्रता दिवस पर शिक्षकों का सन्मान
स्वतंत्रता दिवस पर शिक्षकों का सन्मान
ठाणे। ठाणे के कलवा पूर्व स्थित साई प्रसाद हिंदीहाई स्कूल और लालाबहादुर शास्त्री हिंदी / इंग्लिश विद्यालय में 75 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर ध्वजारोहण किया गया। इसके साथ इस मौके पर विद्यालय के संचालकों ने शिक्षकों को कोरोना योद्धा का प्रमाणपत्र देकर सन्मानित किया।
इस अवसर पर मान्यवरों ने स्वतंंत्रता दिवस के राष्ट्रीय महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए। साथ ही कहा कि स्वतंंत्रता दिवस के अभिप्राय से हर घरों के बच्चों को परिचित कराया जाना चाहिए। साथ ही बच्चों को बताया जाना चाहिए कि हमें किस तरह आजादी मिली। इस कार्यक्रम के दौरान नेताजी सुभाष चंद्रबोस कल्याणकारी मंडलप्रप्रवक्ता अशोक चौबे, विद्यालय के प्रबंधक वीरेंद्र यादव, धर्मेंद्र यादव ,अशोक यादव, मुख्याध्यापक आर पी यादव, जयवंत कुडव, अनीता गुप्ता ,करुणा वेखंडे, सुषमा यादव ,मंजू मौर्या, सुनीता यादवख्के साथ ही सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं और बच्चे भी उपस्थित थे ।