प्रो डॉ दिनेश गुप्ता- आनंदश्री के यूट्यूब व्याख्यान ने स्थापित किया कीर्तिमान
प्रो डॉ दिनेश गुप्ता- आनंदश्री के यूट्यूब
व्याख्यान ने स्थापित किया कीर्तिमान
मात्र 22 घंटे में 50 हज़ार से ज्यादा लोगो द्वारा देखा और सुना गया
माइन्डसेट पर जबरदस्त व्याख्यान
मुम्बई : भारत के सबसे बड़े टॉक्स प्लेटफार्म " जोश टॉक्स " में, प्रसिद्ध आध्यात्मिक व्याख्याता एवं माइन्डसेट गुरु जाने वाले- प्रो डॉ दिनेश गुप्ता- आनंदश्री के यूट्यूब व्याख्यान ने स्थापित किया कीर्तिमान।
अपने सरल भाषा शैली, आज के लोगो की भाषा मे और अपने सिद्धान्त को जीवन के साथ जोड़ कर महत्वपूर्ण संदेश को वह आसानी से बताते है। यही कारण है कि उन्हें भारत के सबसे बड़े मंच पर बोलने के लिए आमंत्रित किया गया। यूट्यूब का शीर्षक है " लाईफ में कुछ करने के लिए ऐसा माइन्डसेट होना चाहिए " एवं थम्बनेल ( यूट्यूब पोस्टर ) पर " मेरी जिंदगी में बहुत सारे प्रोब्लेम है - कहने वाले सुन ले" द्वारा दर्शाया गया है। इस वीडियो में आनंदश्री के कुछ जीवन के ऐसे संघर्ष को बताती है जिसे आज तक उन्होंने कंही पर भी शेयर नही किया था। कहा जाता है कि। यह वीडियो कोरोना की परिस्थिति में उम्मीद की किरण देती है। जीने की आस देती है। अभी भी यह वीडियो की रेटिंग लगा तार बढ़ती जा रही है। डॉ दिनेश जी ने सभी को धन्यवाद दिया एवं जोश टॉक्स की टीम को विशेष आभार प्रेषित किया।