तरे परिवार को दिया गया सरकारी स्मृति पत्र


तरे परिवार को दिया गया सरकारी स्मृति पत्र

ठाणे। शिवसेना के दिग्गज उपनेता और विधान परिषद के विधायक रहे स्वर्गीय अनंत तरे की आकस्मिक मौत को लेकर विधान परिषद सदस्यों ने विधान परिषद में उनके प्रति आदरांजली अर्पित की।  इसके साथ ही स्वर्गीय तरे के स्मृति पत्र राज्य शासन द्वारा ठाणे के तहसीलदार को भिजवाया गया।  तहसीलदार ने सम्मान के साथ स्वर्गीय तरे के स्मृति पत्र जो राज्य शासन द्वारा दिए गए उसे तरे परिवार को  सम्मान  के साथ सुपुर्द किया गया।  ठाणे  के तहसीलदार युवराज बांगर  महाराष्ट्र शासन द्वारा निर्गत स्वर्गीय अनंत तरे के स्मृति पत्र को लेकर उनके निवास स्थान पहुंचे।  तहसीलदार युवराज बांगड़ ने स्मृति पत्र ससम्मान स्वर्गीय तरे  की धर्मपत्नी हेमलता अनंत करें के हाथों में सुपुर्द किया । इस अवसर पर पूर्व नगरसेवक संजय तरे,  पूर्व नगरसेविका महेश्वरी तारे , डॉक्टर दक्षता तरे, जयेश तरे, डॉक्टर प्राजक्ता तरे , निशिता तरे  आदि उपस्थित थे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिवशांति प्रतिष्ठान द्वारा मनाया गया महाशिवरात्रि का पावन पर्व

ध्वनि और जयकारों से पूरा इलाका हुआ शिवमय

रामभाऊ म्हाळगी व्याख्यानमाला के आधारस्तंभ अच्यूतराव वैद्य का निधन