शहर के हरित प्रेमियों ने पेड़ों को बांधी राखी


शहर के हरित प्रेमियों ने पेड़ों को बांधी राखी

ठाणे। ठाणे शहर के हरित प्रेमियों ने पेड़ों को रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर राखियां बांधकर  उसके संवर्धन और संरक्षण का संकल्प लिया। शिवशांति प्रतिष्ठान, रूद्र प्रतिष्ठान व संस्कार एज्यूकेशनल एण्ड चैरिटेबल ट्रस्ट के पदाधिकारियों तथा सदस्यों ने रक्षाबंधन के अवसर पर पेड़ों को राखियां बांधकर उसकी सुरक्षा का दायित्व निभाने की कसम ली।

इस अनोखे कार्यक्रम का आयोजन संस्था के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में किया गया। संस्था द्वारा लगातार १६६वां वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन वागले इस्टेट स्थित कामगार अस्पताल के सामने सडक पर कर वृक्षों की राखियां बांधी गईं। विदित हो कि उक्त संस्थाएं लगातार शहर में वृक्षरोपण का  कार्यक्रम का आयोजन करती आ रही है। विनय कुमार सिंह ने कहा कि संस्था के सभी पदाधिकारियों ने वृक्षों को राखियां बांधकर हरित ठाणे का संकल्प लिया। रुद्र व शिवशांति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष  विनय कुमार सिंह ने रक्षबंधन के अवसर पर ठाणेकरों को संदेश दिया कि पेड़-पौधे ही हमारे $जीवन रक्षक हैं। जब तक ये सुरक्षित रहेंगे तब तक मानव जीवन को किसी तरह का खतरा नहीं है। यदि इसकी उपेक्षा हुई तो मानो मानव का अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा।  इस अवसर पर रंजीत सिंह, गोपाल ठाकुर, प्रशांत दलई , सूरज राजभर, सुधांशु विसोई, रोहन मंडराई, रोहित सिंह, दानिश, रितेश, शैलेश, हिमांशु  व अन्य शिवशांति परिवार के लोगो ने अपना श्रमदान कर उक्त आयोजन को सार्थक किया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिवशांति प्रतिष्ठान द्वारा मनाया गया महाशिवरात्रि का पावन पर्व

ध्वनि और जयकारों से पूरा इलाका हुआ शिवमय

रामभाऊ म्हाळगी व्याख्यानमाला के आधारस्तंभ अच्यूतराव वैद्य का निधन