जयेश ने संभाली कोली समाज के नेतृत्व की कमान


जयेश ने संभाली कोली समाज के नेतृत्व की कमान

ठाणे। महाराष्ट्र कोली समाज संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवसेना उपनेता और पूर्व विधायक रहे अनंत तरे की मौत के बाद संघ की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन ठाणे के आनंद पार्क में किया गया। सर्वसन्मति से महाराष्ट्र कोली समाज संघ के राज्य अध्यक्ष पद पर स्व. तरे के सुपुत्र जयेश अनंत तरे को नियुक्त किया गया।

कोली समाज संघ की बैठक शुरू होने के पहले श्री एकविरा देवी मां, महर्षि वाल्मिकी, शहीद भटू कुवर  को नमन किया गया। इसके बाद स्व. तरे को आदरांजलि अर्पित की गई। बैठक की अध्यक्षता हेतु महाराष्ट् कोली समाज संघ के मराठवाडा प्रमुख नगरसेवक सिद्धेश्वर कोली को चुना गया। इस अवसर पर अपने मनोगत व्यक्त करते हुए पूर्व नगरसेवक संजय तरे ने स्व. अनंत तरे द्वारा कोली समाज के लिए किए गए योगदानों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि भावनात्मक रूप से संघ के तमाम पदाधिकारियों तथा सदस्यों की निजी मंशा है कि महाराष्ट्र कोली समाज संघ के राज्य अध्यक्ष पद पर उनके सुपुत्र जयेश अनंत तरे को चुना जाए।
सर्वसन्मति से जयेश तरे को महाराष्ट्र कोली समाज संघ के राज्य अध्यक्ष पद पर नियुक्ति की गई। इसके साथ ही बैठक के दौरान जयेश अनंत तरे ने संघ को विश्वास दिलाया कि वे अपने पिता की तरह ही कोली समाज के कल्याण के साथ ही उनके हित की लड़ाई के लिए संकल्पबद्ध रहेंगे। इस अवसर पर समाजसेवक नंदकुमार सालवी ने जयेश तरे का सत्कार किया। जबकि उक्त बैठक में नगरसेवक सिद्धेश्वर कोली, पंंढरीनाथ कोवे, अरविंद जिव्हे, संजीव कोली, मोहन कडू, प्रह्लाद कदम, अनिल कोली, अमोल कोली, एकनाथ सूर्यवंशी, के साथ ही हेमलता अनंत तरे, संजय तरे, महेश्वरी तरे, डॉ. दक्षता तरे, डॉ. प्राजक्ता तरे, डॉ. जस्मिन अवधूत राजके, पायलट विशाल तरे, निशिता तरे आदि के साथ ही संध के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे। प्रस्तावना सचिव मदन भोई ने रखी। इसके साथ ही आभार प्रदर्शन योगेश कोली ने किया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिवशांति प्रतिष्ठान द्वारा मनाया गया महाशिवरात्रि का पावन पर्व

ध्वनि और जयकारों से पूरा इलाका हुआ शिवमय

रामभाऊ म्हाळगी व्याख्यानमाला के आधारस्तंभ अच्यूतराव वैद्य का निधन