कंप्यूटर कोर्स हाल एवं वाचनालय का शुभारंभ


 कंप्यूटर कोर्स हाल एवं वाचनालय का शुभारंभ


ठाणे। थाने के इंदिरा नगर में बाल विकास मित्र मंडल और ग्वाला स्पोर्ट्स क्लब द्वारा सार्वजनिक कंप्यूटर कोर्स हाल और वाचनालय का शुभारंभ किया गया।  इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ ही समाजसेवी भी उपस्थित थे।  आए हुए गणमान्य व्यक्तियों ने मंडल की इस पहल की सराहना की तथा कहा कि इससे युवा तो लाभान्वित होंगे साथ ही आम नागरिकों को भी इससे फायदा होगा।

उक्त कार्यक्रम में मुख्य उद्घाटन  और अतिथि के तौर पर  शिवसेना वागले विभाग प्रमुख, स्थानीय वरिष्ठ नगरसेवक एकनाथ भोईर, शिवसेना उपविभाग प्रमुख कुलदीप तिवारी, पूर्व नगरसेविका राधा फतेहबहादुर सिंग , शिवसेना युवा समाजसेवी  महेन्द्र सोडारी , स्थानीय महिला आघाड़ी की ललिता कलंबे सहित महिला आघाड़ी पदाधिकारियों  एवं मंडल के युवा पदाधिकारियों की उपस्थिति में  किया गया। इस अवसर पर  कुलदीप तिवारी  ने मंडल के कार्य की सराहना की। प्रमुख अतिथि  एकनाथ भोईर  ने मंडल को आश्वासन दिया कि वे उनके हर सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका में साथ रहेंगे। नगर विकास मंत्री ठाणे जिले के पालक मंत्री एकनाथ  शिंदे  के मार्गदर्शन में हम लोगों की समस्याओं को दूर करने एवं इस परिसर के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे। मंडल पदाधिकारियों के द्वारा सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया गया। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिवशांति प्रतिष्ठान द्वारा मनाया गया महाशिवरात्रि का पावन पर्व

ध्वनि और जयकारों से पूरा इलाका हुआ शिवमय

रामभाऊ म्हाळगी व्याख्यानमाला के आधारस्तंभ अच्यूतराव वैद्य का निधन