आव्हाड के हाथों अस्पताल का उद्घाटन


 आव्हाड के हाथों अस्पताल का उद्घाटन

 ठाणे । मुंब्रा के-शिलफाटा मेें क्वीन्स केयर अस्पताल का उद्घाटन आवास मंत्री डॉ. जितेंद्र आव्हाड ने किया। अस्पताल में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं की उन्होंने सराहना की। जबकि अस्पताल संचालिका डॉ. आफ्रीन सौदागर ने कहा कि इस अस्पताल में किसी भी तरह के रोगियों का बेहतर इलाज होगा।
डॉ.  जितेंद्र आव्हाड के हाथों क्वींस केयर अस्पताल का उद्घाटन किया गया। इसके बाद उन्होंने अस्पताल के अस्पताल का निरीक्षण किया। इस मौके पर मनसे विधायक राजू पाटिल,  राकांपा के ठाणे शहर के अध्यक्ष आनंद परांजपे, पूर्व  विधायक  सुभाष भोईर, सैयद अली अशरफ उर्फ भाई साहेब,, हाजी अराफात,  ठाणे मनपा में विरोधी पक्ष नेता अशरफ शानू पठान, सिने स्टार ईशा कोप्पिकर और ठाणे परिवहन समिति के सदस्य शमीम खान, डॉ.  आफरीन सौदागर, डॉ.  सना खान की मौजूदगी में अस्पताल का उद्घाटन किया गया।

इस अस्पताल में दक्षिण एशिया में पहली बार पांडा वार्मर  मेडिकल उपकरण उपलब्ध कराया गया है। आव्हाड ने इस बात पर विशेष बल दिया कि यहां भी गरीबों का इलाज संभव हो। वे ऐसी आशा रखते हैं। इस अवसर पर फिल्म एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर ने भी अस्पताल की तारीफ की। डॉ.  आफरीन सौदागर और डॉ.  सना खान की तारीफ की जानी चाहिए।  महिलाओं द्वारा शुरू किए गए अस्पताल में 24 घंटे एमडी डॉक्टर की तैनाती रहेगी। यहां रोगियों के इलाज की दरें आम आदमी की पहुंच के भीतर हैं,। ऐसी जानकारी अस्पताल की संचालिका डॉक्टर आफ्रीन सौदागर नै दी।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिवशांति प्रतिष्ठान द्वारा मनाया गया महाशिवरात्रि का पावन पर्व

ध्वनि और जयकारों से पूरा इलाका हुआ शिवमय

रामभाऊ म्हाळगी व्याख्यानमाला के आधारस्तंभ अच्यूतराव वैद्य का निधन