अमृत महोत्सव का आयोजन


 अमृत महोत्सव का आयोजन

ठाणे। ठाणे मनपा की ओर से स्वतंत्रता दिवस के अवसर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण महापौर नरेश ह्मस्के के हाथों किया गया। इस अवसर पर अग्निशामक दल के जवानों ने राष्ट्र्रध्वज को सलमी दी। इसके साथ ही ठाणे मनपा आयुक्त को भी सलामी दी गई।
इस अवसर पर उप महापौर पल्लवी कदम, स्थायी समिति सभापति संजय देवराम भोईर, सभागृह नेते अशोक वैती, विरोधी पक्ष नेते अशरफ शानू पठाण, महापालिका आयुक्त डॉ. विपिन शर्मा, नौपाडा कोपरी प्रभाग समिति अध्यक्षा नम्रता फाटक, परिवहन समिति सभापती विलास जोशी, नगरसेवक नारायण पवार, विकास रेपाळे, अतिरिक्त आयुक्त (2) संजय हेरवाडे, उपायुक्त अशोक बुरपल्ले, मारुती खोडके, मनीष जोशी के साथ ही अन्य प्रभाग अधिकारी और मनपा कर्मचारी आदि भी उपस्थित थे। इसी अवसर पर आजादी के  अमृत महोत्सव के निमित्त विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर नरेश ह्मस्के तथा मनपा आयुक्त विपीन शर्मा के हाथों किया गया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिवशांति प्रतिष्ठान द्वारा मनाया गया महाशिवरात्रि का पावन पर्व

ध्वनि और जयकारों से पूरा इलाका हुआ शिवमय

रामभाऊ म्हाळगी व्याख्यानमाला के आधारस्तंभ अच्यूतराव वैद्य का निधन