कोरोना टीकाकरण केंद्र की मांग को लेकर भाजपा ने किया दिवा प्रभाग समिति का घेराव
कोरोना टीकाकरण केंद्र की मांग को लेकर
भाजपा ने किया दिवा प्रभाग समिति का घेराव
भाजपा के दिवा विभाग अध्यक्ष एडवोकेट आदेश भगत की अगुवाई में यह विरोध आंदोलन किया गया। इस आंदोलन को पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों और सामान्य कार्यकर्ताओं का भारी सहयोग मिला। इस विरोध आंदोलन में ठाणे मनपा में भाजपा के गटनेता मनोहर डुंबरे, ठाणे महासचिव मनोहर सुगदरे, और भाजपा के शहर जिला उपाध्यक्ष निलेश पाटील के साथ ही दिवा के तमाम भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता इस विरोध आंदोलन में सहभागी हुए।। इस विरोध आंदोलन में भाजप दिवा अध्यक्ष अँड.आदेश भगत, शहर कार्यकारिणी सदस्य विजय भोईर, अशोक पाटील, गणेश भगत, महासचिव समीर चव्हाण, युवराज यादव, महिला मोर्चा अध्यक्षा अर्चना पाटील, युवा मोर्चा अध्यक्ष सचिन भोईर, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष रोशन भगत, उत्तर भारतीय मोर्चा अध्यक्ष अजय सिंग, उपाध्यक्ष जयदीप भोईर, प्रसाद भोईर, चंद्रकांत मोरे, सौ. रेश्मा नरेश पवार, अँड सौ. सुप्रिया भगत, सौ.सरिता भोईर, श्रीधर पाटील, अनिल शहा, विद्यासागर दुबे, अमरनाथ गुप्ता, समशेर यादव, शिला गुप्ता, जितू गुप्ता, संतोष गुप्ता, अविनाश गुरव, भूषण भगत, मधुकर भगत, अनिल नलावडे, अशोक सोळंकी, प्रवीण उपाध्याय आदि शामिल हुए।
भगत ने आरोप लगाया कि जानबूझकर दिवा में नए कोरोना टीकाकरण केंद्र नहीं खोले जा रहे हैं । जिस कारण स्थानीय नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस समय भी नागरिकों को टीका लगवाने के लिए 6 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। सबसे अधिक दुख की बात है कि छह लाख की आबादी वाला दिवा शहर में इस समय केवल एक ही टीकाकरण केंद्र है। इस कारण परेशानी का सामना लोगों को करना पड़ रहा है। भाजपा शहर उपाध्यक्ष निलेश पाटिल ने कहा कि टीकाकरण को लेकर यहां लोगों को भारी परेशानी हो रही है। एक ही केंद्र दिवा पूर्व एसएनजी स्कूल में है । जबकि भाजपा लगातार ठाणे मनपा प्रशासन से मांग करती आ रही है कि दिवा पश्चिम, गणेश नगर, दिवा पूर्व के साबे गांव में नए टीकाकरण केंद्र खोले जाने की आवश्यकता है । लेकिन मनपा प्रशासन लगातार अनदेखी कर रहा है जिस कारण भाजपा के स्थानीय पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने दिवा प्रभाग समिति कार्यालय पर विरोध मोर्चा निकालकर अपने गुस्से का इजहार किया।