जिलाधिकारी नार्वेकर के हाथों पुस्तिका का विमोचन
ठाणे। ठाणे जिला सांख्यिकी कार्यालय द्वारा तैयार किया गया ठाणे जिला सामाजिक व आर्थिक समालोचन २०२० पुस्तिका का विमोचन ठाणे लिाधिकारी राजेश नार्वेकर के हाथों किया गया।
नार्वेकर ने कहा कि पुस्तिका तैयार करने वाली टीम को वे बधाई देते हैं। जिन्होंने मेहनत कर इसे पूरा किया। जिलाधिकारी कक्ष में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नार्वेकर ने अधिकायिों की सराहना की। इस अवसर पर जिला नियोजन अधिकारी ए. ए. खंदारे, जिला सांख्यिकी अधिकारी श्रीमती मनिषा र. माने, संशोधन अधिकारी शरद ल. रणपिसे, सांखियकी सहायक श्रीमती रेखा अ. भोसले आदि उपस्थित थीं।