कम नहीं हुआ बाढ़ पीड़ितों का दर्द
कम नहीं हुआ बाढ़ पीड़ितों का दर्द
ठाणे। पश्चिम महाराष्ट्र और कोकण में बाढ़ आई और तबाही मचा के चली गई। लेकिन बाढ़ पीड़ितों की स्थिति अब भी खराब है। इस स्थिति को देखते हुए ठाणे मनपा में शिवसेना की वरिष्ठ नगर सेविका परिषाताई सरनाईक ने प्रभावित गांव में बाढ़ पीड़ितों को मदद पहुंचाई है। यह काम उन्होंने विहंग चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से की।
महाड के कई गांव में उन्होंने यह मदद पहुंचाई। राज्य के नगर विकास मंत्री एकनाथ शिंदे के दिशा निर्देश और विधायक प्रताप सरनाईक के मार्गदर्शन में यह सेवाभावी काम बाढ़ पीड़ितों के बीच किया गया। नगरसेविका परिषा सरनाईक के अनुसार कोकण के महाड को बाढ़ ने पूरी तरह तबाह कर दिया है। बड़े स्तर पर बचाव और राहत कार्य किए जाने के बाद भी अब तक यहां के प्रभावित परिवार उस दर्द से मुक्त नहीं हो पाए हैं । महाड तालुका के अंतर्गत काकरतळे, चिंबावे, गोटे, सव, कोल आदि गांव में जाकर खाद्यान्नों के साथ ही अन्य जीवन अनावश्यक वस्तुओं का वितरण बाढ़ प्रभावित परिवारों के बीच किया गया । यस अवसर पर शिवाजी नगर शिवसेना शाखा उपविभाग प्रमुख प्रमोद जाधव, महिला आघाडी विभाग संघटक वैशाली शिंदे, शाखाप्रमुख कुंदन घोसाळकर, उपशाखाप्रमुख हेमंत कडुलकर, काशिनाथ नाईक, समाज सेवक भगवान देवकाते, युवासेना विभाग अधिकारी रवींद्र महाले, गटप्रमुख निशा फुलसुंदर, रूपाली किसवे, प्रिया रावळ, उषाताई केंजळे, शिवसैनिक, युवा सैनिक और महिला कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।