पुलिस अधिकारियों को किया गया सन्मानित


 पुलिस अधिकारियों को किया गया सन्मानित

ठाणे। ठाणे जिलाधिकारी कार्यालय में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत स्वतंता दिवस पर पालकमंत्री एकनाथ शिंदे के हाथों ध्वजारोहण किया गया। उन्होंने जिले के तमाम नागरिकों को शुभेच्छा भी दी।
    उक्त कार्यक्रम के समापन के बाद जिला नियोजन भवन में हुए कार्यक्रम के दौरान केंद्र सरकार द्वारा उल्लेखनीय काम करने वाले पुलिस अधिकारियों को विशेष सन्मान दिया गया। इसके साथ ही गत वर्ष आपत्ति व्यवस्थापन के समय जान की बाजी लगाकार बचाव करनेवाले ठाणे जिला प्रशासन तथा ठाणे मनपा के कर्मचारियों को भी विशेष सन्मान देकर सन्मानित किया गया। इतना ही नहीं भीषण बाढ के दौरान महाड और चिपलूण में मृतकों की लाशें निकालनेवाले ठाणे टीडीआरएफ के जवानों के साथ ही कोरोना संकट के समय बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध करानेवाले निजी अस्पतालों को भी गौरवान्वित किया गया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिवशांति प्रतिष्ठान द्वारा मनाया गया महाशिवरात्रि का पावन पर्व

ध्वनि और जयकारों से पूरा इलाका हुआ शिवमय

रामभाऊ म्हाळगी व्याख्यानमाला के आधारस्तंभ अच्यूतराव वैद्य का निधन