500 नागरिकों का मुफ्त कोरोना टीकाकरण शिव चैतन्य मित्र मंडल की वागले में अनोखी पहल ठाणे। कोरोना संकट को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने इस बार गणेशोत्सव साधारण स्तर पर मनाने का आदेश दिया है । इसी आदेश की पृष्ठभूमि में वागले इस्टेट परिसर की सेवाभावी संस्था शिव चैतन्य मित्र मंडल की ओर से अनोखी पहल करते हुए 500 लोगों का मुफ्त में कोरोना टीकाकरण किया गया। सबसे खुशी की बात है कि इस उपक्रम में मंडल को मेयर ऑर्गेनिक्स और वॉकहार्ट अस्पताल का भी सहयोग मिला। । ठाणे के पूर्व महापौर संजय मोरे ने बताया कि वागलेचा राजा गणेशोत्सव का इस बार सुवर्ण महोत्सव है । लेकिन कोरोना संकट को देखते हुए इस बार गणेशोत्सव के दौरान कई तरह के सेवाभावी उपक्रमों का आयोजन कर गणेश भक्त गणेशोत्सव मनाएंगे। इस दौरान धार्मिक, सामाजिक, शैक्षणिक, संस्कृतिक व स्वास्थ्य संबंधी सेवाभावी कार्यक्रम का आयोजन होगा । और इसकी अब विधिवत शुरुआत भी कर दी गई है । उसी संकल्प के तहत 500 लोगों का कोरोना टीकाकरण कराया गया है। कोरोना संक...