500 नागरिकों का मुफ्त कोरोना टीकाकरण



 500 नागरिकों का मुफ्त कोरोना  टीकाकरण

शिव चैतन्य मित्र मंडल की वागले में अनोखी पहल


ठाणे।  कोरोना संकट  को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने इस बार गणेशोत्सव साधारण स्तर पर  मनाने का आदेश दिया है । इसी आदेश की पृष्ठभूमि में वागले इस्टेट परिसर की सेवाभावी संस्था शिव  चैतन्य मित्र मंडल की ओर से अनोखी पहल करते हुए 500 लोगों का मुफ्त में कोरोना टीकाकरण किया गया। सबसे खुशी की बात है कि इस उपक्रम में मंडल को  मेयर ऑर्गेनिक्स और वॉकहार्ट अस्पताल का भी सहयोग  मिला। ।
    ठाणे  के पूर्व महापौर संजय मोरे ने बताया कि  वागलेचा राजा गणेशोत्सव का इस बार सुवर्ण महोत्सव है । लेकिन कोरोना संकट को देखते हुए इस बार गणेशोत्सव के दौरान कई तरह के सेवाभावी उपक्रमों का आयोजन कर गणेश भक्त गणेशोत्सव मनाएंगे।  इस दौरान धार्मिक,  सामाजिक, शैक्षणिक, संस्कृतिक  व स्वास्थ्य संबंधी सेवाभावी कार्यक्रम का आयोजन होगा । और इसकी अब विधिवत शुरुआत भी कर दी गई है । उसी संकल्प के तहत 500 लोगों का कोरोना टीकाकरण कराया गया है। कोरोना संकट के कारण इस बार गणेशोत्सव के दौरान किसी भी तरह के मनोरंजक कार्यक्रम का आयोजन नहीं कर  सेवाभावी उपक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।


विदित हो कि ठाणे शहर के वागले एस्टेट परिसर की आबादी बहुत घनी है।  यहां मध्यम और गरीब परिवारों की बहुलता है।  कोरोना संकट के दौर में ऐसे लोगों के लिए कोरोना टीका निजी अस्पतालों में जाकर लगवाना संभव नहीं था । इस स्थिति को देखते हुए  पूर्व महापौर संजय मोरे ने अन्य सेवाभावी संस्थाओं से सहयोग लेकर वागले एस्टेट परिसर में 500 लोगों को फ्री में कोरोना टीका लगवाया।   वागले क्षेत्र में 18 वर्ष से अधिक आयु के 500 नागरिकों को एक निजी कंपनी के सीएसआर कोष से नि:शुल्क टीका लगाया गया।   जबकि वागले इस्टेट की स्थानीय नगरसेविका सुखदा मोरे ने बार-बार यहां के लोगों के लिए अलग टीकाकरण केंद्र खोलने की मांग प्रशासन से करती रही थी। लेकिन इसको लेकर मनपा प्रशासन ने किसी भी तरह की पहल अब तक नहीं की। 
    पूर्व महापौर संजय मोरे ने कहां कि ऐसी स्थिति में उन्होंने निजी कंपनियों के सहयोग से जरूरतमंद लोगों को फ्री में कोरोना टीका लगवाने हेतु पहल की।  इस मामले में निजी कंपनियों का अपेक्षित सहयोग भी मिल रहा है । आज उसी का परिणाम है कि 500 लोगों का फ्री में टीकाकरण शिव चैतन्य मित्र मंडल के माध्यम से किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि जहां हम निजी कंपनी के माध्यम से टीकाकरण कर रहे हैं, तो वहीं मनपा प्रशासन आवश्यक परमिशन देने में देरी कर रहा है.। यदि नागरिकों को बड़े पैमाने पर टीका लगाया जाए तो ही हम कोविड को नियंत्रण में ला सकते हैं।  इसके लिए हमने वागले  के 100% नागरिकों का कोरोना  टीकाकरण करने का फैसला किया है।  संजय मोरे  का कहना है कि उन्होंने जो पहल शुरू की है उसमें ठाणे मनपा प्रशासन का सहयोग अपेक्षित है।  हम कोशिश कर रहे हैं कि निजी कंपनियों के सीएसआर फंड से शत-प्रतिशत नागरिकों का टीकाकरण किया जाए।  मोरे ने महापौर ऑर्गेनिक्स निदेशक राजेश तावड़े और उमा कालेकर को फ्री कोरोना टीकाकरण शिविर के आयोजन में सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिवशांति प्रतिष्ठान द्वारा मनाया गया महाशिवरात्रि का पावन पर्व

ध्वनि और जयकारों से पूरा इलाका हुआ शिवमय

रामभाऊ म्हाळगी व्याख्यानमाला के आधारस्तंभ अच्यूतराव वैद्य का निधन