कांग्रेस की सक्रियता से एनसीपी मुंब्रा में सहनी

 

कांग्रेस की सक्रियता से एनसीपी मुंब्रा में सहनी

ठाणे। मुंब्रा कौसा में कांग्रेस के अच्छे दिन आने की संभावना प्रबल हो गई है । जब से विक्रांत चव्हाण  ने ठाणे शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार संभाला है तब से वे मुंब्रा और कोसा पर विशेष नजर रख रहे हैं।  उनका वहां लगातार दौरा  हो रहा है । इससे स्थानीय कांग्रेसियों में उत्साह का वातावरण है।  इसके साथ ही कई सक्रिय समाजसेवी कांग्रेस के साथ जुड़ रहे हैं।  कांग्रेस की इस सक्रियता से एनसीपी खेमे की नींद उड़ गई है।  इस बीच मुंब्रा के गुलाब पार्क परिसर के चर्चित समाजसेवी अयूब खान ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में प्रवेश लेकर एनसीपी  की परेशानी बढ़ा दी है।

अयुब  खान के  कांग्रेस प्रवेश के समय भव्य सत्कार कॉन्ग्रेस शहर जिला अध्यक्ष विक्रांत चव्हाण  की उपस्थिति में किया गया। विदित हो कि अयूब खान मुंब्रा में अपनी एक अलग सामाजिक और सेवाभावी छवि रखते हैं । उनके इन्हीं गुणों के कारण मुंब्रा कौसा मैं उन्हें पसंद किया जाता रहा है।  निश्चित तौर पर उनके कांग्रेस में प्रवेश से स्थानीय स्तर पर पार्टी में मजबूती आएगी।  अयूब खान के कांग्रेस प्रवेश के अवसर पर शहर अध्यक्ष विक्रांत चव्हाण ने कहा कि कांग्रेस पूरी ताकत के साथ मुंब्रा कौसा, कलवा और दिवा के 40 सीटों पर आगामी ठाणे महानगरपालिका चुनाव में अपना उम्मीदवार खड़ी करने जा रही है।  इसके साथ ही चव्हाण  ने इस बात का विशेष खुलासा किया की मुंब्रा के कुछ तथाकथित विरोधी नेता स्थानीय स्तर पर अफवाह फैला रहे हैं कि कांग्रेस का अस्तित्व मुंब्रा कौसा में बचा नहीं है । इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए चव्हाण ने कहा है कि राष्ट्रीय पहचान वाली पार्टी की अहमियत कभी भी खत्म नहीं होती । जो लोग चिल्ला रहे हैं कि कांग्रेस का अस्तित्व समाप्त हो गया है, वे भी कांग्रेस की  ही पैदाइश रहे  हैं । अयूब खान के कांग्रेस प्रवेश से मुंब्रा कौसा के कांग्रेसियों में उत्साह का वातावरण में देखा जा रहा है।  स्वयं विक्रांत चव्हाण ने  इस बात का खुलासा किया कि यहां  कांग्रेस स्टंटबाजी की राजनीति नहीं करने वाली है।  कांग्रेसक्षआम लोगों के हितों की लड़ाई लड़ती आ रही है । और आगे भी लड़ेगी।  आज उसी का परिणाम है कि अयूब खान जैसे सक्रिय सामाजिक व्यक्तित्व का पार्टी के साथ जुड़ाव हो रहा है।  दूसरी ओर जब विक्रांत चव्हाण  से सवाल किया गया कि मुंब्रा  कलवा विधानसभा क्षेत्र के एनसीपी अध्यक्ष शमीम खान चिल्ला चिल्ला कर कह रहे हैं कि मुंब्रा कौसा में  विरोधी बचा ही नहीं।  इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए चव्हाण  ने कहा कि  शमीम खान नामक व्यक्ति को वे  नहीं जानते । अच्छा होता कि इस बारे में एनसीपी के कोई वरिष्ठ नेता या फिर मंत्री  बयानबाजी करते । लेकिन एक बिल्डर के मुंह से ऐसी आवाज निकालना हंसने वाली बात है । उन्होंने शमीम खान को सलाह दी कि वे इमारत बनाने के काम में व्यस्त रहें । कांग्रेस के अस्तित्व को चुनौती देना उनके बूते की बात नहीं है।  इस अवसर पर कांग्रेस के पदाधिकारी भोला पाटिल भी उपस्थित थे । बातों ही बातों में विक्रांत चौहान ने कहा कि यदि कोई यह दावा करता है कि कांग्रेस का अस्तित्व समाप्त हो गया है तो मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि ऐसा बोलने वाला व्यक्ति भी कांग्रेस की छत्रछाया में कभी ना कभी पला होगा।  मुंब्रा कौसा के संदर्भ में चव्हाण ने कहा कि वे यहां के लोगों के हितों की लड़ाई लड़ रहे हैं । कॉन्ग्रेस के नेता, पदाधिकारी या कार्यकर्ता अन्य दलों की तरह स्टंटबाजी में विश्वास नहीं करते । वे जनहित की लड़ाई लड़ रहे हैं और आगे भी लड़ते रहेंगे । इस तरह यदि देखा जाए तो मुंब्रा कौसा में हाल के दिनों में कांग्रेश काफी मजबूत हो रही है।  जिस कारण यहां एनसीपी खेमे में चिंता की लहर फैल रही है।  विक्रांत चव्हाण  ने इस संदर्भ में कहा कि कांग्रेस ने सदैव मुंब्रा कौसा की सेवा की है।  और यहां से दर्जनों नगरसेवक पहले भी चुनकर ठाणे मनपा में जा चुके हैं । निश्चित तौर पर आने वाले समय में मुंब्रा कौसा में कांग्रेस की हवा बहेगी । आज उसी का परिणाम है कि एक के बाद एक सेवाभावी प्रवृत्ति के लोग यहां कांग्रेस के साथ जुड़ रहे हैं । कांग्रेस में प्रवेश करने वाले  गुलाब पार्क परिसर के चर्चित समाजसेवी अयूब खान के कांग्रेस प्रवेश को लेकर इस समय मुंब्रा कौसा में विशेष चर्चा हो रही है । स्थानीय स्तर पर कहा जा रहा है कि इससे पार्टी को विशेष मजबूती मिलेगी।  इतना ही नहीं मुंब्रा कौसा में अयूब खान का व्यक्तित्व एक जुझारू चेहरे के रूप में रहा है । जनहित के लिए उन्होंने कभी भी राजनीतिक समझौता नहीं किया है।  आज उसी का परिणाम है कि वे  मुंब्रा कौसा में लोगों के बीच पसंदीदा चेहरा बने हुए है । कांग्रेस प्रवेश  पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अयुब खान का कहना है कि वे पार्टी नेतृत्व की अपेक्षा पर खरे उतरेंगे।  इतना ही नहीं मुंब्रा कौसा में पार्टी को मजबूती देने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे ।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिवशांति प्रतिष्ठान द्वारा मनाया गया महाशिवरात्रि का पावन पर्व

ध्वनि और जयकारों से पूरा इलाका हुआ शिवमय

रामभाऊ म्हाळगी व्याख्यानमाला के आधारस्तंभ अच्यूतराव वैद्य का निधन