अवैध निर्माण के खिलाफ कांग्रेस का मूक मोर्चा



 अवैध निर्माण के खिलाफ कांग्रेस का मूक मोर्चा 

 ठाणे । ठाणे शहर (जिला) कांग्रेस ने  मांग की कि ठाणे मनपा तत्काल हॉकर नीति लागू करे और अनधिकृत फेरीवालों को हटाने के लिए कदम उठाए और ठाणे में अनधिकृत निर्माण के लिए जिम्मेदार सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करे। ठाणे मनपा  की मजीवाड़ा-मनपाड़ा प्रभाग  समिति की सहायक आयुक्त श्रीमती कल्पिता पिंपले जब कासवडवली में अवैध फेरीवालों पर कार्रवाई करने गई थी तो उन पर जानलेवा हमला कर दिया गया । हमलावर हांक ने पिंपले के साथ ही उसके बॉडीगार्ड को भी घायल कर दिया था । 
कांग्रेस शहर अध्यक्ष विक्रांत चव्हाण ने कहा कि अगर ठाणे शहर में समय पर हॉकर नीति लागू की होती और अनधिकृत फेरीवालों के खिलाफ अभियान चलाया होता, तो ऐसी घटनाएं नहीं होतीं । कार्रवाई के लिए जाने वाले अधिकारियों को पुलिस सुरक्षा प्रदान  करने की मांग उन्होंने की।  साथ ही ठाणे मनपा प्रशासन को सलाह दी कि वे जल्द से जल्द शहर में राष्ट्रीय होकर नीति लागू करें । तब जाकर ही ऐसी समस्याओं से मुक्ति मिल सकती है। इसके साथ ही शहर में हो रहे अवैध निर्माण के खिलाफ त्वरित कार्रवाई किए जाने की आवश्यकता है । सबसे अधिक जरूरत इस बात की है कि अवैध निर्माण के मामले में जो अधिकारी संलिप्त हैं उन पर भी कार्यवाही हो।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिवशांति प्रतिष्ठान द्वारा मनाया गया महाशिवरात्रि का पावन पर्व

ध्वनि और जयकारों से पूरा इलाका हुआ शिवमय

रामभाऊ म्हाळगी व्याख्यानमाला के आधारस्तंभ अच्यूतराव वैद्य का निधन