जिले में बामू का हो रहा है तेज गति से विस्तार
जिले में बामू का हो रहा है तेज गति से विस्तार
बहुजन असंगठित मजदूर यूनियन के संस्थापक अध्यक्ष चंद्रभान आजाद और महानगर पालिका ठेका कामगार यूनियन अध्यक्षा लक्ष्मी छाया पाटिल ने बताया कि यूनियन की सभा कल्याण शहर में भी हुई । सभा के समापन के बाद कल्याण शहर के लिए यूनियन की नई कमेटी भी गठित की गई। आयोजित सभा में चंद्रभान आजाद ने घोषणा की कि यूनियन के कल्याण शहर अध्यक्ष पद पर अशोक बागुल की नियुक्ति की जा रही है । जो मोहने के निवासी हैं तथा सदैव ये कामगारों के हितों की लड़ाई भी लड़ते आ रहे हैं। दूसरी ओर बहुजन असंगठित कामगार यूनियन में महिला शक्ति को भी अपेक्षित सहभागिता दी जा रही है। इसी क्रम में बागुल को अध्यक्ष बनाने के साथ ही उपाध्यक्ष पद पर कल्पना पाटिल की भी नियुक्ति की गई है। जबकि अप्पासाहेब गस्ते को महासचिव पद , कोमल भोसले को कोषाध्यक्ष ,श्रीकांत बनसोडे को कार्याध्यक्ष पद ,सुनील कांबळे को संघटक , विजय अस्वले को कार्यकारी सद्यस्य ,संदीप माने को संघटक पद दिया गया है। कहा गया है कि ये तमाम पदाधिकारी नाका कामगार और घरेलू कामगारों की समस्याओं के निदान के लिए प्रयत्नशील रहेंगे।