महिला अधिकारी पर हमले के खिलाफ आक्रामक हुई महिला शक्ति



महिला अधिकारी पर हमले के खिलाफ 
आक्रामक हुई महिला शक्ति
    ठाणे। ठाणे मनपा के मजीवाड़ा मानपाडा प्रभाग समिति मैं सेवारत महिला सहायक आयुक्त कल्पित पिंपले पर हाथों ने जानलेवा हमला कर दिया।  इस हमले के खिलाफ भाजपा महिला शक्ति ने  विरोधी आवाज उठाई है । भाजपा की ठाणे शहर जिला महिला अध्यक्षा मृणाल पेंडसे ने इस बाबत ठाणे पुलिस आयुक्त जयजीत सिंह को भी निवेदन दिया है। इसके साथ ही भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्षा चित्रा वाघ ने भी उक्त महिला अधिकारी पर हुए हमले की निंदा की।  वाघ ने जुपिटर अस्पताल जाकर घायल अधिकारी का हालचाल पूछा और उसके सुरक्षा रक्षक के भी स्वास्थ्य का जायजा लिया। इस अवसर पर ठाणे शहर अध्यक्षा मृणाल पेंडसे भी उपस्थित थी।
    दूसरी ओर मृणाल पेंडसे ने ठाणे पुलिस आयुक्त को दिए गए निवेदन में कहां है कि ठाणे शहर में अवैध फेरीवालों का संगठित गिरोह है और इस गिरोह को राजनीतिक संरक्षण भी प्राप्त है । जिस कारण अधिकारियों पर इस तरह के हमले हो रहे हैं । इसके पहले भी ठाणे मनपा के अधिकारी संदीप मालवी  पर ही हमला हुआ था । उन्होंने मांग की है कि अवैध फेरीवालों  के गॉडफादर पर भी कारवाई की जाए।  इसके साथ ही शहर के तमाम सड़कों और फुटपाथों को भी फेरीवालों के अवैध अतिक्रमण से मुक्त करने की आवश्यकता है । उनका कहना था कि महिला अधिकारी पर जिस तरह के हमले हुए हैं उसे साफ हो रहा है कि किसी राजनीतिक चेहरे के इशारे पर ही इस तरह के अपराध को अंजाम दिया गया है।  ऐसे मामले की छानबीन करें ताकि असली हमलावर सामने आ सके।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिवशांति प्रतिष्ठान द्वारा मनाया गया महाशिवरात्रि का पावन पर्व

ध्वनि और जयकारों से पूरा इलाका हुआ शिवमय

रामभाऊ म्हाळगी व्याख्यानमाला के आधारस्तंभ अच्यूतराव वैद्य का निधन