महिला की महिलाओं को स्वाबलंबी बनाने की पहल



 महिला की महिलाओं को स्वाबलंबी बनाने की पहल

ठाणे। कोरोना संकट के कारण ठाणे शहर में हजारों कामकाजी महिलाओं को अपने कामकाज से हाथ धोना पड़ा।  जिस कारण ऐसी महिलाओं के समक्ष रोजगार की भयंकर समस्या है । इस स्थिति को देखते हुए ठाणे मनपा में नगरसेविका नंदा पाटिल ने विशेष निजी पहल की । उन्होंने निजी तौर पर महिलाओं को रंगोली और मेहंदी प्रशिक्षण देने प्रशिक्षण शिविर का आयोजन ठाणे शहर के जरीमरी मंदिर गोकुल नगर में किया। महिलाओं को किस तरह रंगोली बनाने और मेंहदी लगाने से आर्थिक लाभ मिलेगा , इस बाबत इन महिलाओं को प्रशिक्षित महिलाओं ने प्रशिक्षण दिया।  इस अवसर पर भाजपा की ठाणे शहर जिला महिला अध्यक्षा मृणाल पेंडसे भी उपस्थित थीं।  उन्होंने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से जरूरतमंद महिलाओं में आत्म बल पैदा होता है । जबकि  प्रशिक्षण लेने वाली महिलाओं के लिए रंगोली और मेहंदी की व्यवस्था नगरसेविका नंदा पाटिल ने करवाई थी।  महिलाओं को इस बात के लिए विशेष प्रोत्साहित किया गया कि वे अपनी मानसिक स्थिति को मजबूत बनाते हुए प्रशिक्षण ले।  ताकि प्रशिक्षण के बाद उन्हें इसका बेहतर लाभ मिल सके।  इस आयोजन में स्थानीय भाजपा पदाधिकारी,  कार्यकर्ताओं के साथ ही स्थानीय महिलाओं का भी सहयोग मिला।  प्रशिक्षण शिविर को  सफल बनाने में सहयोग देने वालों के प्रति नगरसेविका नंदा पाटिल ने विशेष आभार व्यक्त किया । जबकि भाजपा महिला शहर अध्यक्षा मृणाल पेंडसे ने कहा कि पाटिल ने जो पहल की है,  वह प्रशंसनीय है । ऐसे प्रशिक्षण के आयोजन से महिलाओं में आत्मशक्ति का संचार होगा।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिवशांति प्रतिष्ठान द्वारा मनाया गया महाशिवरात्रि का पावन पर्व

ध्वनि और जयकारों से पूरा इलाका हुआ शिवमय

रामभाऊ म्हाळगी व्याख्यानमाला के आधारस्तंभ अच्यूतराव वैद्य का निधन