स्वास्थ्य केंद्र को उपहार में दी कुर्सियां
स्वास्थ्य केंद्र को उपहार में दी कुर्सियां
ठाणे। ठाणे भाजपा के शहर जिला उपाध्यक्ष रमेश आंब्रे ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर सेवाभावी कार्य करते हुए स्वास्थ्य केंद्र को कुर्सियां उपहार में दी।
महाबलेश्वर के शोलसी स्थित स्वास्थ्य केंद्र को उक्त कुर्सियां दी गई। सोलशी कोयनामाई संगठन को यह कुर्सियां सुपुर्द की गई। इस अवसर पर भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी उपस्थित थे। इतना ही नहीं इस अवसर पर आमरे पर नगरसेविका स्नेहा रमेश आंब्रे, डॉ. सागर रमेश आंब्रे व डॉ. श्रुती सागर आंब्रे आदि भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान भाजपा के ठाणे शहर जिला अध्यक्ष व विधायक विधायक. निरंजन डावखरे, भाजपा सचिव राजेश सावंत, भाजपा के महासचिव.विलास साठे, नगरसेवक भरत चव्हाण, नगरसेवक.विक्रांत चव्हाण, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष सारंग मेढेकर, अलोक ओक, विरसिंग पारछा, .सुनील मुन्ना तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष संतोष जयस्वाल, प्रशांत मोरे, कृष्णा यादव आदि भी उपस्थित थे । जबकि उक्त कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया आंब्रे परिवार ने आगंतुकों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।