समाज के लिए सम्मान और सहभागिता ही सर्वोपरि

समाज के लिए सम्मान और सहभागिता ही सर्वोपरि

पूर्व राज्य मंत्री अमरजीत मिश्रा का संदेश


ठाणे। महाराष्ट्र के पूर्व राज्य मंत्री अमरजीत मिश्रा का ठाणे शहर के दिवा उपनगर में आगमन हुआ।  जहां उनका उत्तर भारतीय समाज द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।  इस अवसर पर मिश्रा ने कहा कि सामाजिक एकजुटता ही हमारी असली ताकत और पहचान है।  इसे बनाए रखना समाज के हर लोगों का निजी कर्तव्य है । इस दौरान उन्होंने कहा कि हिंदी भाषी समाज के सम्मान और अपेक्षित सहभागिता के साथ किसी भी तरह का समझौता स्वीकार्य नहीं होगा। 
विदित हो कि पूर्व राज्य मंत्री अमरजीत मिश्रा का आगमन दिवा में राम सेवा संस्था के अध्यक्ष रमेश यादव के घर पर हुआ । इस दौरान मिश्रा ने संस्था के कार्यकलापों को लेकर खुशी व्यक्त की और कहा कि यह संस्था जनसेवा की मिसाल कायम करेगा।  ऐसा मेरा विश्वास है।  राम सेवा संस्था के समस्त पदाधिकारियों और सक्रिय सदस्यों  का उन्होंने  बैठक के दौरान मार्गदर्शन भी किया । साथ ही निर्देश दिया कि उत्तर भारतीय समाज से संबद्ध यह सेवाभावी संस्था अपने संकल्पों को लेकर आगे बढ़ती रहेगी। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक राकेश गुप्ता, अध्यक्ष रमेश यादव, सचिव अनिल शाह, मनीष मिश्रा सदस्य, एवं भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष दिलीप भोईर अर्चना पाटिल महिला मोर्चा दिवा मंडल अध्यक्ष, युवराज यादव भाजपा महासचिव,  जिलजीत तिवारी,क्रांती सिंह आदि  उपस्थिति थे। इस दौरान संस्था अध्यक्ष रमेश यादव ने पूर्व राज्य मंत्री अमरजीत मिश्रा के प्रति आभार व्यक्त किया। जाते जाते उन्होंने यादव को संदेश दिया कि वे समाज हित की लड़ाई में आगे बढ़े,  उन्हें हर तरह का सहयोग और समर्थन मिलेगा।  ऐसी मेरी गारंटी है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिवशांति प्रतिष्ठान द्वारा मनाया गया महाशिवरात्रि का पावन पर्व

ध्वनि और जयकारों से पूरा इलाका हुआ शिवमय

रामभाऊ म्हाळगी व्याख्यानमाला के आधारस्तंभ अच्यूतराव वैद्य का निधन