चांद नगर की चमक को गंदा करता सिवरेज का पानी


 

 चांद नगर की चमक को गंदा करता सिवरेज का पानी

 ठाणे। मुंब्रा के चांद नगर स्थित सिवरेज लाइन का पानी लगातार सड़कों पर बहता रहता है।  यह स्थिति गत 4 सालों से चली आ रही है।  दुख की बात है कि 4 साल पहले सीवरेज लाइन बनाने का जो काम शुरू किया गया था,  उससे संबंधित कई काम अब भी अधूरे हैं । जिस कारण नागरिकों को सिवरेज के गंदे पानी के कारण परेशानी का सामना करना पड़ता है।  आए दिन जेट मशीन की मदद से पानी को बाहर निकाला जाता है।  इस मामले को लेकर एम आई एम के वरिष्ठ लीडर जावेद सिद्दीकी ने ठाणे मनपा आयुक्त डॉ विपिन शर्मा से मांग की है कि सिवरेज लाइन से संबद्ध ठेकेदार के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई कर उसे काली सूची में डाला जाए। चांद नजर में सिवरेज लाइन का काम जब शुरू किया गया था तो उस समय  आशा थी कि यहां के लोगों को गंदे पानी से स्थाई तौर पर मुक्ति मिल जाएगी।  लेकिन संबद्ध ठेकेदार की लापरवाही के कारण वैसा नहीं हो पाया।  4 सालों से सीवरेज लाइन से पानी का बहाव  सड़कों पर हो रहा है।  लेकिन प्रशासनिक स्तर पर इसे गंभीरता से नहीं लिया गया है।  जिस कारण आए दिन नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।   

सिद्दीकी का आरोप है कि चांद नगर की चमक के साथ राजनीतिक दुश्मनी निभाई जा रही है।  सिवरेज लाइन के पानी का बाहर बहना चिंता का विषय है। लेकिन स्थानीय स्तर पर इसे कभी भी गंभीरता से नहीं लिया गया है।  जिस कारण उन्होंने इस मामले को लेकर प्रशासन और ठेकेदार के खिलाफ आवाज उठाई है।  उनका कहना है कि नागरिकों की तत्परता के कारण ही इस समय चांद नगर में साफ सफाई की स्थिति बहुत अच्छी है।  लेकिन सिवरेज लाइन के पानी के कारण चांद नगर के लोग परेशान हैं।  उनका आरोप है कि जब से चांद नगर के सीवरेज लाइन को बनाने का काम शुरू हुआ तब से लेकर अब तक 4 साल गुजर गए।  लेकिन अब तक सिवरेज लाइन के गंदे पानी से स्थानीय नागरिकों को मुक्ति नहीं मिली है। इस मामले को लेकर वे चुप नहीं बैठेंगे। प्रशासन से उनकी मांग है कि संबद्ध ठेकेदार के खिलाफ कठोर प्रशासनिक कार्यवाही की जाए। ऐसी मांग ठाणे मनपा प्रशासन से सिद्दीकी ने की है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिवशांति प्रतिष्ठान द्वारा मनाया गया महाशिवरात्रि का पावन पर्व

ध्वनि और जयकारों से पूरा इलाका हुआ शिवमय

रामभाऊ म्हाळगी व्याख्यानमाला के आधारस्तंभ अच्यूतराव वैद्य का निधन