गांधी जयंती पर कांग्रेसियों की गांधीगिरी


गांधी जयंती पर कांग्रेसियों की गांधीगिरी 

विभागों में श्रमदान कर गड्ढे को भरा गया

ठाणे।  गांधी जयंती के अवसर पर ठाणे शहर में कांग्रेसियों ने गड्ढे को श्रमदान करके उसकी भराई की। कांग्रेस पदाधिकारियों ने ठाणे मनपा  के प्रभाग क्रमांक 22 स्थित महागिरी,खारकर रोड  परिसर में श्रमदान करके सड़कों पर निकले गड्ढों को पाटा।  इसके साथ ही इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का भी कांग्रेसी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने अभिवादन किया। गत कई सप्ताह से महागिरी, खारटन रोड, खारकर आली मार्केट परिसर में बड़े-बड़े गड्ढे सड़कों पर निकल आए थे ।


 ठाणे मनपा प्रशासन द्वारा इस मामले में किसी तरह की पहल नहीं की गई । जिससे नागरिकों को काफी परेशानी हो रही थी । आखिरकार ठाणे कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत चव्हाण के मार्गदर्शन में कांग्रेसी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में श्रमदान करके गड्ढे भरे।  कांग्रेस के इस पहल की स्थानीय नागरिकों ने सराहना की और साथ ही ठाणे मनपा प्रशासन को लताड़ भी लगाई। इस सेवाभावी कार्य का आयोजन ठाणे शहर कांग्रेस के महासचिव और मुख्य प्रवक्ता सचिन शिंदे के नेतृत्व में किया गया इस अवसर पर गड्ढों को भरने के बाद कांग्रेसियों ने गड्ढे को लेकर सांकेतिक आंदोलन भी किया। इस विरोध आंदोलन में कांग्रेसी नेता धर्मवीर मेहरोल,सुभाष ठोंबरे,अड हिदायत मुकादम,शिरीष घरत,किशोर कांबळे,अफजल तलवलकर,प्रभाग अध्यक्ष प्रविण खैरालिया, अमोल गांगुर्डे, मुश्ताक पावसकर, अजय चिंडालिया, आशिष राठोड आदि शामिल हुए। दूसरी ओर इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए सचिन शिंदे ने कहा कि ठाणे शहर के कांग्रेसियों ने  श्रमदान करके जो पहल की है वह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की शिक्षा का ही प्रतिफल है। कांग्रेसियों ने अपने पैसे खर्च कर इन गड्ढों को भरा ताकि स्थानीय नागरिकों को गड्ढे की समस्या से मुक्ति मिल सके।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिवशांति प्रतिष्ठान द्वारा मनाया गया महाशिवरात्रि का पावन पर्व

ध्वनि और जयकारों से पूरा इलाका हुआ शिवमय

रामभाऊ म्हाळगी व्याख्यानमाला के आधारस्तंभ अच्यूतराव वैद्य का निधन