गांधी जयंती पर कांग्रेसियों ने किया अभिवादन


 गांधी जयंती पर कांग्रेसियों ने किया अभिवादन

ठाणे। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर ठाणे शहर के कांग्रेसियों ने उन्हें  पुष्पहार अर्पण कर अभिवादन किया । 
साथ ही राष्ट्र की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए सामूहिक संकल्प भी लिया गया । ठाणे शहर के तलाव पाली स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमिटी अनुसूचित जाति विभाग के उपाध्यक्ष नंद  कुमार मोरे की अगुवाई में गांधी जयंती पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । अपने संबोधन में मोरे ने कहा कि देश को गांधी के विचारों पर चलने की आवश्यकता इस समय भी है और आगे भी रहेगी । देश ही नहीं पूरे संसार में उनके विचारों को मान्य किया गया है।  मोरे  ने कहा कि यह समय राजनीतिक तौर पर अस्थिरता का है। ऐसी स्थिति में गांधी के विचारों पर चलकर ही स्थिति को बदली जा सकती है। कार्यक्रम के दौरान नंदकुमार मोरे  उपाध्यक्ष, महाराष्ट्र प्रदेश काॅंग्रेस कमिटी अनुसूचित जाती विभाग ने गांधी जी की तालाब पायली स्थित प्रतिमा पर पुष्पहार का अर्पण किया। । इसी  दौरान संकठा पाठक महासचिव  ठाणे शहर (जि)काॅंग्रेस कमिटी, मनोजकुमार पांडे सचिव, युवानेते सुनिल भाबल, युवानेते विजय यादव, कुमार नौशाद अली आदि ने भी गांधी जी का अभिवादन किया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिवशांति प्रतिष्ठान द्वारा मनाया गया महाशिवरात्रि का पावन पर्व

ध्वनि और जयकारों से पूरा इलाका हुआ शिवमय

रामभाऊ म्हाळगी व्याख्यानमाला के आधारस्तंभ अच्यूतराव वैद्य का निधन