पानी समस्या को लेकर भाजपा का विरोध आंदोलन
पानी समस्या को लेकर भाजपा का विरोध आंदोलन
ठाणे। उपनगर दिवा में पानी समस्या को लेकर गांधी जयंती के अवसर पर स्थानीय भाजपा पदाधिकारियों ने विरोध आंदोलन, अनशन , धरना दिया। भाजपा के जिला कमेटी सदस्य रोहिदास मुंडे और भाजपा के ओबीसी विभाग के अध्यक्ष रोशन भगत के संयुक्त तत्वाधान में इस विरोध आंदोलन का आयोजन किया गया । जो 2 अक्टूबर को सवेरे शुरू हुआ और 5:00 बजे शाम तक चला। दिवा के गणेश नगर तालाब पर भाजपा द्वारा विरोध धरना दिया गया। इस विरोध आंदोलन में भाजपा के तमाम स्थानीय पदाधिकारी और उत्तर भारतीय मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ ही सदस्य भी सहभागी हुए। भाजपा की दिवा मंडल विभाग अध्यक्ष एडवोकेट आदेश भगत के साथ ही अन्य भाजपा के स्थानीय पदाधिकारी विजय भोईर, समीर चव्हाण, शमशेर यादव, युवराज यादव , जिलाजीत तिवारी , अजय सिंह , अमरनाथ गुप्ता, क्रांति सिंह आदि इस विरोध आंदोलन में शामिल हुए । इस विरोध आंदोलन को स्थानीय नागरिकों का भी समर्थन मिला । अपनी भावना व्यक्त करते हुए मुंडे ने कहा कि वर्षों से यहां के लोग पानी को लेकर परेशानी में है । लेकिन ठाणे मनपा प्रशासन किसी तरह की पहल नहीं कर रहा है । जबकि ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष रोशन भगत ने कहा कि पानी की समस्या को लेकर स्थिति अति गंभीर ।है जिस कारण भाजपा को विरोध आंदोलन करने हेतु विवश होना पड़ा है।