चार फीट नीचे धंस गई सडकें


 चार फीट नीचे धंस गई सडकें

ठाणे। ठाणे शहर  के सावरकर नगर नाका वागले एस्टेट d-mart कारपोरेट कार्यालय के समीप एकाएक सड़क 4 फीट नीचे धंस गई । उक्त घटना की जानकारी मिलते ही आरडीएमसी ने तुरंत उस स्थल का पूरी तरह से बैरिकेडिंग कर दिया।  घटना की जानकारी मिलते ही ठाणे मनपा में शिवसेना गटनेता व स्थानीय नगरसेवक दिलीप बारटक्के   भी पहुंचे। यह घटना रात के करीब 9:00 बजे हुई । बताया जाता है कि यह सड़क करीब 40 साल पुरानी है । साथ ही इस सड़क की दुरुस्ती करने के लिए मान्यता हाल ही में भी मिली है । बारटक्के  ने कहा कि सड़क मरम्मत का कार्य जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाएगा। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिवशांति प्रतिष्ठान द्वारा मनाया गया महाशिवरात्रि का पावन पर्व

ध्वनि और जयकारों से पूरा इलाका हुआ शिवमय

रामभाऊ म्हाळगी व्याख्यानमाला के आधारस्तंभ अच्यूतराव वैद्य का निधन