चार फीट नीचे धंस गई सडकें
चार फीट नीचे धंस गई सडकें
ठाणे। ठाणे शहर के सावरकर नगर नाका वागले एस्टेट d-mart कारपोरेट कार्यालय के समीप एकाएक सड़क 4 फीट नीचे धंस गई । उक्त घटना की जानकारी मिलते ही आरडीएमसी ने तुरंत उस स्थल का पूरी तरह से बैरिकेडिंग कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही ठाणे मनपा में शिवसेना गटनेता व स्थानीय नगरसेवक दिलीप बारटक्के भी पहुंचे। यह घटना रात के करीब 9:00 बजे हुई । बताया जाता है कि यह सड़क करीब 40 साल पुरानी है । साथ ही इस सड़क की दुरुस्ती करने के लिए मान्यता हाल ही में भी मिली है । बारटक्के ने कहा कि सड़क मरम्मत का कार्य जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाएगा।