संदेश

मार्च, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मीडिया के विद्यार्थियों ने सीखी फोटोग्राफी की बारीकियां

  मीडिया के विद्यार्थियों ने सीखी फोटोग्राफी की बारीकियां वर्धा   :   महात्‍मा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालय के क्षेत्रीय केंद्र प्रयागराज के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा ऑनलाइन फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी विषय पर दो दिवसीय  ( 24 -25 मार्च) राष्‍ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ विश्‍वविद्यालय के कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल के निर्देशन में किया गया। कार्यशाला की अध्‍यक्षता कर रहे विश्‍वविद्यालय के जनसंचार ,  विभाग के अध्‍यक्ष प्रो. कृपाशंकर चौबे ने कहा कि डिजिटल के दौर में भी एनॉलॉग फोटोग्राफी जीवित है। तस्‍वीरें खींचने के लिए कैमरे की तकनीकी का ज्ञान और अवलोकन की गहरी समझ की आवश्‍यकता होती है। कैमरे की बारीकियों की समझ बढ़ाने के लिए यह कार्यशाला एक अवसर है। कैमरे से संबंधित जानकारी देते हुए कार्यशाला के विशिष्‍ट वक्‍ता पी.टी.आई. नई दिल्‍ली के श्री अरुण शर्मा ने कहा कि फोटोग्राफी की बारीकियां सीखने तथा उन्‍हें व्‍यावहारिकता में लाने से ही सफलता मिलेगी।  फोटोग्राफी के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं ,  जिसके लिए निरंतर अभ्‍यास एवं स...

Manthan Issue No.22 date 28 March to 3 April 2022

चित्र
  Manthan Issue No.22 date 28 March to 3 April 2022