गुणवंत अधिकारी पुरस्कार से किए गए सम्मानित

 गुणवंत अधिकारी पुरस्कार से किए गए सम्मानित

ठाणे। ठाणे मनपा में सेवारत अधिकारी जीजी गोदेपूरे ठाणे महानगरपालिका में कर विभाग में सेवारत हैं । कर विभाग में सेवारत रहते हुए भी उन्होंने विभाग के कंप्यूटर प्रणाली को विकसित किया । ठाणे मनपा की इस प्रणाली के लिए मनपा को राष्ट्रीय स्तर पर तीन पारितोषिक भी मिल चुका है। वे ठाणे मनपा की सेवा में वर्ष 2009 में उपकर निर्धारक और संकलक अधिकारी के तौर पर नियुक्त किए गए थे । उनकी प्रतिभा को देखते हुए उन्हें गुणवंत अधिकारी पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है। जीजी गोदेपुरे के कार्यों और प्रयासों को राज्य सरकार ने भी  गंभीरता से लिया है । शासन के मालमत्ता कर सुधारना समिति में भी उनकी नियुक्ति की गई है।  इसके साथ ही महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग के मार्फत चुने जाने वाले अधिकारियों के प्रशिक्षण के लिए तज्ञ प्रशिक्षक के तौर पर उनका चयन भी हुआ है। उनकी इस उपलब्धि के लिए उन्हें ठाणे महानगरपालिका गुणवंता अधिकारी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। विदित हो कि सोलापुर शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय से अभियांत्रिकी शाखा में पदवी,  विधि में पदवी  तथा एमबीए उच्च शिक्षित हैं।
उनकी प्रशासकीय गुणवत्ता को देखते हुए हाल ही में ठाणे  महानगर पालिका के उपायुक्त वर्ग 1 पद पर उनकी  पदोन्नति भी की गई है । उनकी इस उपलब्धि के लिए सोलापुर सोशल फाऊंडेशन के पदाधिकारी अजित , कंडरे, दत्ता घाडगे, रणजित शिंदे. ने उन्हें बधाई दी है । वे सोलापुर जिला अंतर्गत बार्शी गांव के मूल निवासी हैं।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिवशांति प्रतिष्ठान द्वारा मनाया गया महाशिवरात्रि का पावन पर्व

ध्वनि और जयकारों से पूरा इलाका हुआ शिवमय

रामभाऊ म्हाळगी व्याख्यानमाला के आधारस्तंभ अच्यूतराव वैद्य का निधन