कल्याण के आनंदी गोपाल सभागार में 19 व 20 नवम्बर को ठाणे ग्रंथोत्सव का आयोजन



कल्याण के आनंदी गोपाल सभागार में 

19 व 20 नवम्बर को ठाणे ग्रंथोत्सव का आयोजन


जिला 
कलेक्टर  ने ठाणेकरों  से ग्रंथोत्सव में
अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की

ठाणे : ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लोगों के बीच पढ़ने की संस्कृति को बढ़ाने के लिए, महाराष्ट्र राज्य सांस्कृतिक नीति के तहत, उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग, पुस्तकालय निदेशालय, ठाणे जिला पुस्तकालय अधिकारी कार्यालय और कल्याण के सार्वजनिक पुस्तकालय के सहयोग से कल्याण में आनंदी गोपाल सभागार, अभिनव विद्यामंदिर में  ठाणे ग्रंथोत्सव-2022 का आयोजन 19 एवं रविवार 20 नवम्बर 2022 को किया गया है। पुस्तक महोत्सव समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर अशोक शिंगारे ने पुस्तकप्रेमी नागरिकों, विद्यार्थियों एवं लेखकों से इस ग्रंथोत्सव में उत्साहपूर्वक भाग लेने की अपील की है।

इस पुस्तक महोत्सव का आयोजन इस उद्देश्य से किया गया है कि पुस्तक प्रेमियों को विभिन्न पुस्तकें एक ही स्थान पर प्राप्त हो सकें तथा प्रकाशकों एवं पुस्तक विक्रेताओं को एक ही स्थान पर पुस्तकें बेचने, पुस्तकों के प्रचार-प्रसार की आवश्यक सुविधाएँ प्राप्त हों। इस पुस्तक महोत्सव के अवसर पर विभिन्न साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, पुस्तक प्रदर्शनी एवं बिक्री का भी आयोजन किया गया है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिवशांति प्रतिष्ठान द्वारा मनाया गया महाशिवरात्रि का पावन पर्व

ध्वनि और जयकारों से पूरा इलाका हुआ शिवमय

रामभाऊ म्हाळगी व्याख्यानमाला के आधारस्तंभ अच्यूतराव वैद्य का निधन