ठाणे जिले की राष्ट्रीय लोक अदालत में 24 हजार 904 प्रकरणों का निस्तारण - ईश्वर सूर्यवंशी

 ठाणे जिले की राष्ट्रीय लोक अदालत में 24 हजार 904 प्रकरणों का निस्तारण - ईश्वर सूर्यवंशी

ठाणे   : ठाणे जिले में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालय में लंबित 22 हजार 393 एवं 2 हजार 511 प्रकरणों में पक्षकारों के समझौते से कुल 24 हजार 904 प्रकरणों का निराकरण किया जा चुका है. ठाणे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ईश्वर सूर्यवंशी ने बताया कि इस लोक अदालत में कुल 13,23,04,99,168 की राशि का समझौता किया गया है.


मुख्य जिला एवं सत्र न्यायाधीश अभय मंत्री के मार्गदर्शन में ठाणे जिले के विभिन्न न्यायालयों में "राष्ट्रीय लोक अदालत" का आयोजन किया गया। सूर्यवंशी ने कहा कि न्यायालयों में बढ़ते दबाव को देखते हुए लंबित मामलों का निस्तारण किया जाना आवश्यक है। राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन केवल लम्बित मुकदमों के निस्तारण एवं न्यायालयों में लम्बित मुकदमों के शीघ्र निस्तारण द्वारा पक्षकारों को तत्काल न्याय दिलाने के उद्देश्य से किया गया था। इस अदालत में मामलों को रखने के लिए अपील की गई थी। इसके अनुसार जिले के विभिन्न न्यायालयों में लम्बित एवं पूर्व दाखिल प्रकरणों का समझौता कर निराकरण किया गया है। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिवशांति प्रतिष्ठान द्वारा मनाया गया महाशिवरात्रि का पावन पर्व

ध्वनि और जयकारों से पूरा इलाका हुआ शिवमय

रामभाऊ म्हाळगी व्याख्यानमाला के आधारस्तंभ अच्यूतराव वैद्य का निधन