ठाकरे के स्मृति दिवस पर किया गया अभिवादन
ठाकरे के स्मृति दिवस पर किया गया अभिवादन
नरेंद्र बल्लारशाह वागरिंग में स्वर्गीय ठाकरे की प्रतिमा पर पुष्पाहार अर्पण कर मनपा के अधिकारियों ने उनका अभिवादन किया। इस अवसर पर उनके योगदानों को भी याद किया गया। अतिरिक्त आयुक्त 2 संजय हेरवाडे, उपायुक्त प्रशांत रोडे, मारुती खोडके, अलका खैरे, सहाय्यक आयुक्त समीर जाधव, अजय एडके, अक्षय गुडधे कार्यालयीन उपअधीक्षक जयानंद नायकोडी, प्र. उपमाहिती जनसंपर्क अधिकारी प्राची डिंगणकर के साथ ही अन्य मनापा कर्मचारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।