ठाकरे के स्मृति दिवस पर किया गया अभिवादन


 ठाकरे के स्मृति दिवस पर किया गया अभिवादन


ठाणे। ठाणे महानगरपालिका मुख्यालय में स्थित नरेंद्र बलराम सभागृह में  हिंदुहृदयसम्राट शिवसेनाप्रमुख बाळासाहेब ठाकरे की स्मृति दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान उनका अभिवादन किया गया।

नरेंद्र बल्लारशाह वागरिंग में स्वर्गीय ठाकरे की प्रतिमा पर पुष्पाहार अर्पण कर मनपा के अधिकारियों ने उनका अभिवादन किया। इस अवसर पर उनके योगदानों को भी याद किया गया। अतिरिक्त आयुक्त 2 संजय हेरवाडे, उपायुक्त प्रशांत रोडे, मारुती खोडके, अलका खैरे, सहाय्यक आयुक्त समीर जाधव, अजय एडके, अक्षय गुडधे कार्यालयीन उपअधीक्षक जयानंद नायकोडी, प्र. उपमाहिती जनसंपर्क अधिकारी प्राची डिंगणकर के साथ ही अन्य मनापा कर्मचारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिवशांति प्रतिष्ठान द्वारा मनाया गया महाशिवरात्रि का पावन पर्व

ध्वनि और जयकारों से पूरा इलाका हुआ शिवमय

रामभाऊ म्हाळगी व्याख्यानमाला के आधारस्तंभ अच्यूतराव वैद्य का निधन