मनसे ने बुझाई साईंभक्तों की प्यास
मनसे ने बुझाई साईंभक्तों की प्यास
किया गया शीतपेय का वितरण
ठाणे । ठाणे शहर में प्रतिशिर्डी के रूप में विख्यात वर्तक नगर स्थित साईं बाबा मंदिर के वर्धापन दिवस के निमित्त आयोजित कार्यक्रम में भक्तों की भीड़ देखी गई। साईं पादुका पालखी झांकी में भी बड़ी संख्या में साईंभक्त शामिल हुए। इसी क्रम में मनसे के शाखा अध्यक्ष संतोष निकम, विधानसभा अध्यक्ष प्रसाद भादीगरे की संयुक्त पहल पर भक्तों के बीच शीतपेय और शर्बत का वितरण किया गया।
वर्तकनगर साईमंदिर वर्धापन दिवस के निमित्त साईं पादुका पालखी का आयोजन ठाणे शहर में किया गया। इस आयोजन में बड़ी संख्या में साईंभक्त और जनसमुदाय शामिल रहे । इस अवसर पर मनसे के स्थानीय पदाधिकारियों ने साईंभक्तों की सेवा कर साईं बाबा का आशीर्वाद लिया।
ठाणे मनसे शाखा अध्यक्ष संतोष निकम और मनसे सांस्कृतिक विधानसभा अध्यक्ष प्रसाद भादीगरे के साथ ही उपशाखा अध्यक्ष सुशांत मोहिते , विनायक लाडके, नयन परमार, महाराष्ट सैनिक योगेश मोहिते आदि ने मिलकर इस अवसर पर साईंभक्तों के बीच शीतपेय और शरबत का वितरण किया। निखम और भादीगरे का कहना था कि ठाणे शहर के वर्तकनगर में स्थापित साईं मंदिर की महिमा अपरंपार है । यहां आने वाले भक्तों की मुराद पूरी होती है। लेकिन मनसे ने बिना किसी कामना के साथ साईंभक्तों की सेवा कर साईं बाबा का आशीर्वाद लिया है।