एमेज़ॉन के ‘आई हैव स्पेस’पार्टनर को मिला प्रतिसाद

 एमेज़ॉन के ‘आई हैव स्पेस’पार्टनर को मिला प्रतिसाद

 महाराष्ट्र से  लगभग 3000 पार्टनर्स जुड़े 


ठाणे : जैसे-जैसे एमेज़ॉन महाराष्ट्र में अपने डिलीवरी नेटवर्क का विस्तार कर रहा है, वैसे-वैसे लोगों को अपनी उद्यमशीलता की क्षमता का विकास कर अवसरों का सृजन करने और लास्ट माईल डिलीवरी प्रोग्राम्स द्वारा अपने क्षितिज का विस्तार करने में मदद मिल रही है। ऐसा ही एक प्रोग्राम ‘आई हैव स्पेस’ प्रोग्राम है। महाराष्ट्र से लगभग 3000 पार्टनर्स इस प्रोग्राम से जुड़ गए हैं।  इनमें ठाणे स्थित पति-पत्नी, दीपाली और अमोल नलवड़े भी शामिल हुए।

अमोल ने कहा, ‘‘एमेज़ॉन के आई हैव स्पेस प्रोग्राम ने हमें अपनी उद्यमशीलता की क्षमताओं को सही दिशा में लगाने और अपना खुद का व्यवसाय चलाने के लिए प्रोत्साहित किया।’’ दीपाली ने बताया, ‘‘इस प्रोग्राम का डिज़ाईन हमें नॉन -पीक समय में पैकेज पहुँचाने का लचीलापन देता है, जिससे हमें न केवल आय का अतिरिक्त स्रोत मिला है, बल्कि हमारे जीवन और पारिवारिक जिम्मेदारियों में सुगमता से संतुलन बिठाने की क्षमता भी प्राप्त हुई है।’’

एमेज़ॉन इंडिया स्थानीय स्टोर और बिज़नेस मालिकों के साथ साझेदारी करता है, ताकि वो 2 से 4 किलोमीटर के दायरेमें एमेज़ॉन के ग्राहकों को उत्पाद पहुँचा सकें, और उन्हें कुछ अतिरिक्त आय भी मिल सके। इस प्रोग्राम में 28,000 से ज्यादा पड़ोसी और किराना पार्टनर्स भारत में एमेज़ॉन के नेटवर्क में लगभग 420 शहरों और कस्बों में काम करते हैं, जिनमें महाराष्ट्र में लगभग 3000 ‘आई हैव स्पेस’ स्टोरहैं, जिनकी अपनी अलग कहानियां हैं।

डॉ. करुणा शंकरपांडे, डायरेक्टर, एमेज़ॉन लाॅजिस्टिक्स, इंडिया ने कहा, ‘‘एमेज़ॉन इंडिया जीवन के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को काम करने के अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिवशांति प्रतिष्ठान द्वारा मनाया गया महाशिवरात्रि का पावन पर्व

ध्वनि और जयकारों से पूरा इलाका हुआ शिवमय

रामभाऊ म्हाळगी व्याख्यानमाला के आधारस्तंभ अच्यूतराव वैद्य का निधन