*खोज करो* - आर. डी. अग्रवाल 'प्रेमी'
*खोज करो*
खोज करो ऐसी आवाज की--
जो अंधकार में रोशनी कर दे
खोज करो ऐसी किरण की--
जो जीवन को आलोकित कर दे
खोज करो ऐसे 'मार्गदर्शक' की--
जो ज्ञान-मार्ग पर चलना सिखा दे।
खोज करो ऐसे परम मित्र की-
जो अंतिम सांस तक साथ निभा दे।
खोज करो ऐसे सतगुरु की--
जो जीते जी 'स्वर्ग' का अनुभव करा दें।
यदि न मिले तो हम बतलाते हैं-
क्योंकि हमने उनसे यह सब कुछ पाया है --
और वो हैं विश्व शांतिदूत प्रेम रावत जी
जो पूरे विश्व में लोगों को शांति प्रदान कर 'मानवता' का पाठ पढ़ाते हैं।
- आर. डी. अग्रवाल 'प्रेमी' मुंबई।