एमजी सेवा पहल के तहत महिला इकोप्रेन्योर्स का सम्मान
एमजी सेवा पहल के तहत महिला इकोप्रेन्योर्स का सम्मान
इस इवेंट में एमजी सेवा के तहत पर यूनिमो के साथ भागीदारी में एक विशेष अभिनंदन समारोह का आयोजन भी हुआ। इवेंट में ऐसी चार महिला उद्यमियों को पहचान और समर्थन मिला, जो कि पुन:चक्रण एवं पुन:उपयोग के माध्यम से व्यवसाय के अनुकूल मॉडल्स को बढ़ावा देने के लिये अथक परिश्रम कर रही हैं।
जिन इको-प्रेन्योर्स का अभिनंदन हुआ, वे हैं- प्रतिभा पाटिल और विखे पुआरसे, ये दोनों कचरे के पुन:चक्रण से चीजें बनाकर बेचती हैं; वैशाली सुभाष बाजारे, जो सस्ते और इको-फ्रैंडली सैनिटरी पैड्स बनाने के लिये ग्रामीण स्वयं-सहायता समूहों के साथ काम करती हैं; और रूपाली लोंडे, जिन्होंने 2000 स्वयं-सहायता समूह बनाये हैं, जो बेकार हो चुके फूलों से अगरबत्ती बनाते हैं।
एमजी मुंबई के डीलर प्रिंसिपल श्री गौतम मोदी ने कहा, “जेडएस ईवी भारत में अनुकूल परिवहन के भविष्य के लिये एमजी की प्रतिबद्धता का एक मजबूत हिस्सा रहा है। और इसलिये हमने जेडएस ईवी का मालिक होने पर गर्व करने वालों को एक ईवी ड्राइव के लिये बुलाकर इसका जश्न मनाने का फैसला किया।