तीन अपराधियों को पुलिस ने दबोचा


 तीन अपराधियों को पुलिस ने दबोचा

  लूट की घटना को अंजाम देने की बना रहे थे योजना 

ठाणे। ठाणे के वागले इस्टेट परिसर में 7 अपराधी मिलकर लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे । इसी दौरान इस बात की गुप्त जानकारी श्रीनगर पुलिस स्टेशन को लगी । स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।  जबकि चार अपराधी फरार है। इन सातों अपराधियों के खिलाफ श्रीनगर

पुलिस स्टेशन में अपराधिक मामले दर्ज कराए गए हैं। आगे मामले की जांच पड़ताल जारी है।
श्रीनगर पुलिस स्टेशन के पदाधिकारियों को जानकारी मिली कि वागले परिसर में स्थित कंसर्न कंपनी में लूटपाट की घटना को अंजाम देने की तैयारी में लगे हैं । और यह अपराधी वारदात को अंजाम देने आएंगे। प्राप्त जानकारी के आधार पर श्रीनगर पुलिस ने उस स्थान पर जाल बिछाया। तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के बारे में स्थानीय पुलिस ने किसी तरह का खुलासा नहीं किया है वहीं पुलिस का कहना है कि दर्ज आरोपियों में आरोपी1) नवीन चंद्रभान सिंग 26 , निवासी लोकमान्यनगर, वागळे इस्टेट,  2) चंद्रकांत तिमाप्पा पुजारी 38 निवासी, शांतीनगर, वागळे इस्टेट,  3) विश्वजित विनोद डांगळे, व्यवसाय चालक  निवासी, नवी मुंबई,  4) जुबेर,  5) थॉमस ड्यानियल हैं। और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तीनों आरोपियों की विशेष जांच पड़ताल स्थानीय पुलिस कर रही है।  आरोपी पूरी तैयारी कर लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले थे। उसके पास से दो चार पहिए वाहन,  एक छोटा और बड़ा पाना, ,पट्टी पाना, स्क्रू ड्रॉवर,4 कटावणी आदि प्राणघातक हथियार बरामद हुए । इस मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं । तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है । आगे जी जांच श्रीनगर पुलिस कर  रही है। पुलिस का कहना है कि विशेष जांच पड़ताल के कारण गिरफ्तार आरोपियों के नाम सार्वजनिक नहीं किए गए हैं। अनीता पुलिस का जांच कार्य प्रभावित हो सकता है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिवशांति प्रतिष्ठान द्वारा मनाया गया महाशिवरात्रि का पावन पर्व

ध्वनि और जयकारों से पूरा इलाका हुआ शिवमय

रामभाऊ म्हाळगी व्याख्यानमाला के आधारस्तंभ अच्यूतराव वैद्य का निधन